भटटू मंडी,हरियाणा: 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय भट्टू मंडी के तत्वाधान में एक महारैली का आयोजन किया गया। इस महारैली के मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस उपअधीक्षक चंद्रपाल सिंह स्पेशल साईकिल यात्रा कर पहुंचे। इस प्रोग्राम का मंच संचालन करते हुए पूर्व पंचायत मेंबर डॉ दर्शनानन्द शर्मा ने कहा कि व्यक्ति यदि किसी प्रकार का नशा नहीं करता है तो वह है पूर्ण आयु को प्राप्त करता है और स्वस्थ रहते हैं नशा करने वाले व्यक्ति की अकाले मृत्यु होती है !ब्रह्मा कुमारीज की संचालिका गीता दीदी ने कहा की राजयोग के 7 दिन का कोर्स मात्र करने से ही खतरनाक से खतरनाक नशा किसी भी प्रकार का नशा चुटकियों में छोड़ सकता है। उन्होंने निराकार परमपिता परमात्मा भगवान शिव का ज्ञान दिया राजयोग के बारे में विस्तार से बताया और नशा कैसे छोड़ सकता है यह उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग के मुख्य सदस्य होने के नाते डॉ एन डी शर्मा ने कहा कि वह लगातार 8 सालों से अभियान चला रहे हैं मगर जैसे-जैसे यह अभियान चलता जा रहा है वैसे वैसे नशा बढ़ता ही जा रहा है उन्होंने समाधान के रूप में यह बताया कि जब तक हम हर व्यक्ति हर घर मोहल्ला बस्ती जागरूक नहीं होगी तब तक चिट्टे जैसा खतरनाक नशा हमारे क्षेत्र से बाहर निकालना नामुमकिन रहेगा । उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में भी कोरोना को रोकने के लिए बाहरी तत्वों का आवागमन बंद कर दिया था उसी प्रकार मोहल्लों को बस्तियों को एक कमेटी बनाकर के पहरा लगाना पड़ेगा कैमरे इत्यादि लगवा करके बस्ती का ध्यान रखना पड़ेगा तभी इस नशे पर काबू पाया जा सकता है । कार्यक्रम के छोटे ब्रह्माकुमार हिमांशु शर्मा ने कविता के माध्यम से सरकार को पुलिस को सरकारी दफ्तरों को कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है वह नशा रोकने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा खुल्लम खुल्ला बाजारों में नशा बिक रहा है, कैसे रुकेगा यह खतरनाक नशा । इस रैली में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ब्रह्मा कुमार कुमारिया आस-पास के गांव की माताएं बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र लूना देशराज राजेंद्र सोनी मास्टर शिव शंकर सोनी,रामपाल नोखवाल गुलाब ढावी विजय कुलदीप खावड़ा सुरेंद्र सतीश बन मंदोरी चंद्रभान शर्मा आनंद गोयल ढिंगसरा गांव से जितेंद्र डूडी, रविंद्र ढाका , मोहित शर्मा,शिव शंकर सोनी, रोहतक से विशेष जी बामल थानाध्यक्ष भट्टू पुलिस विभाग भट्टू काफी आसपास के गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर इस महारैली को सफल बनाया।