मुख पृष्ठसमाचारपांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया

पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया

फरीदाबाद-संजय एनक्लेव,हरियाणा। बदलते परिवेश में बच्चों में बढ़ती मानसिक बीमारियां और गिरते नैतिक मूल्य को जीवन में फिर से कायम करने के लिए ब्रह्माकमारी फरीदाबाद संजय एनक्लेव द्वारा पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में 8 साल से 16 साल तक के बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को अपने जीवन में अनुशासन को लाना बहुत जरूरी है अनुशासन के रूप में हमारी जीवन की दिनचर्या सवेरे उठने से रात तक की व्यवस्थित होनी चाहिए और उसके साथ साथ हमारी शब्दों का भी हमारे जीवन में अधिक प्रभाव पड़ता है । उक्त विचार स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकमारी ज्योति दीदी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए व्यक्त  किए। पांच दिवसीय समर कैंप में बच्चों को मन को एकाग्र करने की विधि भी बताई गई। बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का भी अभ्यास कराया गया। इसके साथ साथ बच्चों के अंदर छुपी हुई कई प्रतिभा को भी निखार आ गया। कई प्रकार के प्रतियोगिताएं जैसे डांस,गेम,ड्राइंग, हैंड क्राफ्ट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और इसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सभी बच्चों को अंत में पुरस्कार भी दिया गया और कैंप के अंतिम दिन उनके माता-पिता को भी आश्रम पर निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकमारी शोभा ,ब्रह्माकमारी वंदना , ब्रह्माकुमारी श्वेता और अन्य भाई बहन भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments