कामठी : सेवा समाचार-समर कॅम्प – बाल व्यक्तित्व विकास शिबिर का आयोजन उत्साहपूर्वक रहा

0
633

कामठी,महाराष्ट्र: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षा प्रभाग द्वारा बच्चो के लिए समर कॅम्प (बाल व्यक्तित्व विकास शिबिर ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा जिसमे ब्रह्मकुमारी प्रेमलता दिदी, वात्सल्य प्री स्कूल की संचालिका स्वातीताई साबळे, सेंट विसेंट पल्लौती स्कूल की टीचर प्रणाली मॅम, झुंबा म्युझिकल फिटनेस अकॅडमी की संचलिका रुचिका मॅम, प्रिंसिपल सुनिता रेवतकर, प्रिन्सिपल गिरी मॅडम, केंद्रीय विद्यालय की अनिता मॅडम, बी के वंदना, बीके शीला आदी ने समर कॅम्प का विधिवत दिप प्रज्वलन करके उद्घाटन किया|

बी के प्रेमलता दिदी ने बच्चो के भविष्य के लिए बच्चो प्रति अपने आशीर्वचन सुनाते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्यहैं और अपने सद्गुनों द्वारा अपना, परिवार, समाज, शहर, देश का विकास कर सकते हैं|  साथ साथ बच्चे अपने द्वारा अपने माता, पिता, शिक्षको भी प्रेरित कर उनके कल्याण के निमित्त बन सकते है जैसे की संत ज्ञानेश्वर, भक्त प्रल्हाद, कृष्ण, राम, शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद, अब्दुल कलाम आदि के व्यक्तित्व से हमे प्रेरणा लेनी चाहिये| और हम ऐसे समाज में बच्चे पले  बडे हुए है जहा पर कॉम्पिटिशन है,  टेन्शन है भविष्य की प्रतिमा अस्पष्ट जैसी दिखती है परंतु हमे नैतिक  मूल्य द्वारा अपने सद्बुद्धी का प्रयोग कर विश्व विकास मे मददगार बनना हैं जो की हमारे जीवन का मुल आधार होना चाहिये|  जब हम अपने जीवन की नींव को मजबूत बनाते है तो भविष्य निश्चित श्रेष्ठ बनता जाता है |  हम बच्चे सही में बहुत भाग्यशाली हैं जो ऐसे समृद्ध परिवार मे पल रहे है जो हर मां बाप अपने बच्चे के लिए विविध संसाधन पर्याप्त उपलब्ध करा देते जिसमे उनके संपूर्ण जीवनभर की कमाई का हिस्सा वो लगा देते इसका बच्चो ने सही उपयोग कर अपने स्किल्स को बढाना है और अपना भविष्य उज्वल बनाकर सुखी , स्वस्थ समाज का निर्माण करना हैं| यही इन छोटे छोटे बच्चो के लिए आशीर्वाद दिया और पूरे समर कॅम्प का लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित किया| बीके शिला बहन बाल व्यक्तित्व विकास शिबिर का  उद्देश्य बताया जो की बच्चो के संस्कार को सृजनशील बनाकर मूल्यनिष्ठ अध्यात्मिक समाज के निर्माण में एक सहयोग बताया|  बच्चे जीवन के इस पडाव मे हर शिक्षा को सहज ही आत्मसात कर सकते है और अपने जीवन की नींव् को मजबूत बना सकते हैं |
बच्चो को मेडिटेशन के द्वारा एकाग्रता, शांती, सहजता ,अनुशासन ,प्रेरणा, करुणा, दया जैसे सद्गुनों के विकास के प्रति जागृत किया गया|
सेंट पलौती स्कूल की टीचर प्रणाली मॅडम ने सभी बच्चो को ऍक्टिव्हिटी द्वारा शिक्षा देते हुए संस्कार मे प्यार के भावना रखना सिखाया| जुम्बा म्युझिकल फिटनेस अकॅडमी के टीचर रुची मॅम ने बच्चे को अपने म्युझिक डान्स द्वारा योगा और अरेबिक एक्सरसाइज द्वारा बच्चो को फिट रहने के कला सिखाये जो बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ अपने जीवन का हिस्सा बनाया|
वात्सल्य प्रिस्कूल की संचालिका स्वाती साबळे ने अपने अपने उद्बोधन मे कहा के बच्चे अपने दैनिक जीवन में हमेशा गुड हॅबिट्स का ध्यान रखे और बॅड हॅबिट्स से दूर रहे| जैसे कि जंक फूड ,  प्लास्टिक पॅकेजिंग फूड avoid करे जिसमे हेल्थ के लिये हानिकारक प्रिझर्वेटिव्ह होते और खाने मे चटपटा पर स्वास्थ के लिये नुकसान करने वाले केमिकल का उपयोग किया जाता हैऔर हमें उनसे दुरी बनाकर अपने स्वास्थ्य को सुदृढ बनाना है|
 खेलकुद , पर्यावरण,  पाणी बचाओ,  एनर्जी सेव, मोबाईल, टीव्ही, लॅपटॉप का काम प्रयोग करने पर जोर दिया|
 बच्चो की कलाओं को जानने के लिये उनके लिये अलग अलग कार्यक्रम रखें जिसमे – चित्रकला, क्ले मेकिंग , डान्स , गीत संगीत आदि कार्यक्रम जो की बच्चो ने बहुत एन्जॉय किया|  साथ ही बच्चो के लिए ऐसे समर कॅम्प का आयोजन सकारात्मक व्यक्तित्व की आधारशिला बताया|
 कार्यक्रम का कुशल संचालन नम्रता मॅडम और बिके वंदना  ने किया समर कॅम्प मे बडी संख्या में बच्चो ने भाग लिया|  मूल्य आधारित समर कॅम्प कार्यक्रम  के लिए पालकों द्वारा धन्यवाद किया गया| समर कॅम्प के लास्ट डे पर माता पिता और अभिभावको के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया | पालको ने सक्रीय सहभाग लिया उन्हे संबोधित करते हुए प्रेमलता दिदी ने कहा कि नैतिक मूल्य द्वाराही सर्वांगीण विकास संभव है परंतु नैतिक मूल्य आध्यात्मिक और ईश्वरीय ज्ञान के द्वारा जागृत होते हैं जिसमें अहम भूमिका राजयोग मेडिटेशन की है और यह हर कोई कर सकता है ये हमारे आत्मा का ईश्वरीय शक्ती के साथ एक रूप होने का और ईश्वर से शक्ती लेने का एक माध्यम है जो की हमे सर्व शक्तीयों,सर्व गुणोसे परिपूर्ण बनाता है|
हमें स्वयं और बाद में बच्चो को भी इसका अभ्यास करना और कराना है| बाद में सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया और सभी को ईश्वरीय गिफ्ट, प्रसाद दिया गया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें