भोपाल: माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन सिंह यादव जी ने किया वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का प्रदेश स्तरीय शुभारम्भ

0
23

“वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 का प्रदेश स्तरीय शुभारंभ”

“एक शक्तिशाली देश होते हुए भी भारत थे कभी किसी पड़ोसी देश पर आक्रमण नहीं किया”

 “आध्यात्मिक शक्ति  ही बनाएगी भारत को विश्व गुरु”

“स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के लिए आध्यात्मिकता जरूरी” 

भोपाल, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज सुख शांति भवन मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर, नीलबड़ में वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 “आध्यात्मिकता द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज”  के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन सिंह यादव जी द्वारा किया गया। साथ ही भोपाल शहर के प्रथम नागरिक श्रीमती मालती राय जी एवं स्थानीय क्षेत्रीय  विधायक श्री रामेश्वर शर्मा जीभी उपस्थित थे।

साथ ही विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में  मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्मा कुमारी संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से  आदरणीय राजयोगिनी पुष्पा दीदी जी* पधारी।

कार्यक्रम में  माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत विश्व का एकमात्र देश है  जिसने समर्थ होते हुए भी अपने किसी भी पड़ोसी देश पर आक्रमण नहीं किया, सदा ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना लिए सर्व को सहयोग दिया। आपने आगे कहा कि यदि परमात्मा में संपूर्ण निष्ठा हो तो परमात्मा का सहयोग सदा ही मिलता रहता है। हम बुरे वक्त में भी परमात्मा की सुरक्षा   महसूस कर सकते हैं । परमात्मा अदृश्य रूप में सदा हम सब की मदद करते हैं तथा केवल विश्वास एवं संपूर्ण निश्चय के साथ ही हम निश्चित जीवन जी सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में  पधारी आदरणीय पुष्पा जी ने कहा आध्यात्मिक जीवन के द्वारा ही आंतरिक शांति, शक्ति एवं अंतर  मन में निहित नैतिक मूल्यों को जीवन में अनुभव कर सकते हैं तथा एक आदर्श जीवन व्यतीत कर सकते है ।

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा  ब्रह्माकुमारी संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासीका  आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी जी ने कहा कि  भारत का आध्यात्मिक ज्ञान एवं राजयोग की शिक्षा सारे विश्व को एक नई दिशा दिखाएगा;विश्व में एकता, आपसी सद्भाव एवं एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के संकल्पना को साकार करेगा ।आपने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी एक पिता परमात्मा की संतान है और आपस में भाई-भाई है इसी श्रेष्ठ भावना से यह विश्व पूरा स्वर्णिम बन सकता है। 

तथा सुख शांति भवन की निर्देशका आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीता  दीदी जी ने  सभी का स्वागत एवं सम्मान किया। 

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह जी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्मकुमारी बहनों  को प्रतीकात्मक ज्ञान कलश अर्पण कर आध्यात्मिकता द्वारा स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन आदरणीय भ्राता रामकुमार जी ने किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें