इंदौर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रेमनगर सेवाकेंद्र द्वारा चार-दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया

0
185

इंदौर ,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रेमनगर सेवाकेंद्र द्वारा अनुभूति भवन में चार-दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया गया | इस अवसर पर उपस्थित अतिथि :भ्राता डा अंतिम जैन, एक्युप्रेषर, नेचुरोथेरेपी एक्सपर्ट एवं अध्यक्ष इंटरनेशनल नेचुरोथेरेपी आर्गेनाईजेशन म प्र ,बहन डा वेनु त्रिवेदी व्यास जी, प्रोफेसर अवं भूगोलशास्त्र विभागाध्यक्ष, शासकीय आर्ट्स एवं कॉमर्स विश्वविद्यालय इंदौर, भ्राता श्री विनोद जैन एवं श्री प्रदीप जैन, योगाचार्य, बहन सोनी बलवानी, एच ओ डी चार्मिंग किड्स इंटरनेशनल स्कूल, ब्र.कु. शशी दीदी जी (प्रभारी, प्रेमनगर यूनिट),  ब्र.कु. यश्वनी दीदी जी (प्रभारी, उप सेवाकेंद्र बिजलपुर, इंदौर),ब्र.कु. रक्षा दीदी जी (प्रभारी, उप सेवाकेंद्र राजेंद्र, इंदौर)।   

इस अवसर पर प्रेमनगर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र. कु. शशि दीदी ने कहा जीवन में अनेक समस्याएं आएंगी किन्तु उन चुनौतियों से घबराकर दूर नही भागना है । बल्कि उनका सामना कर आगे बढऩा है । तभी हम सफल कहलाएंगे । उन्होंने बतलाया कि घड़ी को अंग्रेजी में WATCH कहते हैं । इसका एक-एक शब्द हमें शिक्षा देता है ।

W – जो कि हमें बतलाता है कि Watch Your Word अर्थात अपने शब्दों पर ध्यान दो । सबसे मीठा बोलो । कटु वचन न बोलो ।     

A – शब्द जो कहता है कि Watch Your Action अर्थात अच्छे कर्म करो ।

T – शब्द जो कहता है कि Watch Your Thoughts अर्थात सदैव सबके लिए शुभ सोचो ।

C – अर्थात Watch Your Character अर्थात हमारा चरित्र ठीक हो ।

H –  जो कहता है कि Watch Your Heart अर्थात इस जगत में जितने प्राणी हैं उन सबके साथ प्रेम से रहना ।

भ्राता डा अंतिम जैन जी  ने कहा, खान पान सात्विक एवं संतुलित आहार होना चाहिए | बच्चो को फास्ट फ़ूड जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, हॉट डॉग एवं सॉफ्ट ड्रिंक आदि नहीं खाना चाहिए | टी वी एवं मोबाइल देखते हुए खाना नहीं खाना चाहिए | हमे नियमित प्राणायाम एवं व्यायाम करना चाहिए |

बहन डा वेनु त्रिवेदी व्यास जी ने  कहा, यदि हमारा शरीर स्वस्थ होगा, तो मन स्वस्थ होगा, तो हमारी बुद्धि सही दिशा में चलेगी | हमें सबसे पहला कार्य अपने शरीर के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए |

ब्र.कु. रक्षा दीदी ने जीवन में प्रेम के मूल्य का महत्व बताया | बहन सोनी बलवानी ने सभी बच्चो को शुभकामनाये दी |कार्यक्रम का कुशल संचालन ब्र.कु. यश्वनी दीदी ने किया, ब्र.कु.शारदा दीदी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं योगाचार्य प्रदीप जैन ने बच्चों को योग एवं प्राणायाम करवाया |

For Press Release, Photos & Videos- https://drive.google.com/drive/folders/1GJ8E_ZMXTnus08bDJIKYt38wgFmcdlrS?usp=sharing

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें