पुणे: ससानेनगर सेंटर के तरफ से 8 से 15 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप रखा गया

0
285

पुणे, महाराष्ट्र। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ससानेनगर सेंटर के तरफ से 8 से 15 साल तक के बच्चों के लिए समर कैंप रखा गया। इसमें 80 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था। 3 दिन में अलग अलग गेम्स, ड्रॉइंग्स, क्विज कम्पीटशन रखा गया था। प्रोग्राम के अंतिम दिन सभी पेरेंट्स के लिए भी क्लास और टोली का कार्यक्रम भी रखा गया था। चिल्ड्रेन्स के लिए अलग अलग कम्पीटशन में प्राइज भी दिया गया। प्रोग्राम के अंतिम दिन बीके आशीष भाई जी ने संस्था के बारे में और बच्चों को और उनके पेरेंट्स को आध्यात्मिक ज्ञान और मेडिटेशन के बारे में पेरेंट्स को बताया और स्पिरिचुअल वैल्यूज की जीवन में उपयोग और धारण करने की प्रेरणा दी। प्रोग्राम के अंत में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और हर एक इवेंट्स के विनर को प्राइज भी दिया गया।
प्रशांत राठोड सर और श्रुतिका तै क्षीरसागर ( जननी फाउंडेशन और PS म्यूजिकल ग्रुप के संचालक ) मुख्या अतिथि और जज के रूप में उपस्तिथ थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें