ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा चिकित्सकों का सम्मान

0
200

*राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हुआ आयोजन

*सम्मान से अभिभूत हुए चिकित्सक

वाराणसी-सारनाथ,उत्तर प्रदेश।  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सारनाथ स्थित ब्रह्माकुमारीज़ ग्लोबल लाईट हाउस में चिकित्सकों का सम्मान किया गया । संस्था के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट चिकित्सकों को संस्था की ओर से तिलक पुष्प माला एवं अंगवस्त्रम् के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया ।

संस्था के पुर्वान्चल मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी बी.के. विपिन ने बताया कि चिकित्सा सेवा मानवीय सेवा का प्रथम पहलू है । परमात्मा जीवन दाता है तो चिकित्सक जीवन रक्षक हैं । चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप  इसलिए कहा गया है कि भगवान के बाद चिकित्सकों से  ही व्यक्ति जीवन की आश और उम्मीद रखता है ।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध बाल चिकित्सक डा. आदित्य सिंह     जनरल फिजिशियन डा. योगेश्वर सिंह     नीरजा डायाग्नोष्टिक के डा. अभिषेक सिंह    वरिष्ठ फिजिसियन डा. निरंकार जायसवाल     होम्योपेथिक चिकित्सक डा. संजय मिश्रा     डा. दिनेश यादव   डा. रामानंद यादव     डा. शैलेन्द्र जायसवाल  आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्मानित चिकित्सकों ने देश और मानवता की सेवा के लिए नीजी स्वार्थ और धन दौलत की अत्याधिक लालसा को त्याग कर आगे आने की जरूरत है  |  वक्ताओं ने कहा की दुखी नर नारायण की सेवा में अपना जीवन व्यतीत करने वाले चिकित्सक को धन के साथ आन्तारिक सुख शान्ति और सुकून की जिन्दगी के लिए दुआयें भी कमाने की जरूरत है |  उन्होंने अपने सम्मान के लिए ब्रह्माकुमारीज परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा की इससे हमें अपनी सेवा में और अधिक समर्पण भाव से कार्य करने का बल और प्रेरणा प्राप्त हुआ है |

बी के राधिका दीदी   बी के सरिता   बी के तापोशी   बी के प्रभा   पूजा  पूर्णिमा  खुशी  आदि बहनों ने अतिथियों का पुष्प माला तिलक आदी से स्वागत किया | कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया |  राधिका दीदी ने चिकित्सकों को ईश्वरीय उपहार प्रदान किया | बी के चांदनी बहन ने सुन्दर स्वागत न्रत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगाया | कार्यक्रम का संचालन ब्र.कु. तापोशी बहन ने किया ।

उक्त अवसर पर संस्था के सदस्य बी के राजकुमार, गंगाधर, अजीत , अशोक, दीपक, रमेश सिंह  किशोरीलाल   जयप्रकाश   एन के उपाध्याय  हिमांचली  कुसुम  अशोक पटेल  मुन्ना पटेल   सूरज  आदि की उपस्थिति रही |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें