राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
190

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश।आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर  अभियान के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नरसिंहपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर माननीय चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी भ्राता डॉक्टर ए के जैन जी ,मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजीव चांदोरकर जी, एवं क्षेत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी, ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी , साथ ही समस्त सम्मानीय वरिष्ठ चिकित्सक गणों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्रह्माकुमारी दीदी जी ने डॉक्टर दिवस पर स्वास्थ्य की परिभाषा बताते हुए कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य नहीं अपितु मानसिक स्वास्थ पारिवारिक स्वास्थ्य सामाजिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक  उसे ही संपूर्ण स्वास्थ्य करेंगे। ए के जैन जी ने  कहा कि लोग हमें भगवान की उपाधि देते हैं लेकिन भगवान भगवान है जब स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम हार मान जाते हैं तो हम भी उस भगवान की शरण में जाते हैं । ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन जी ने भी सभी डॉक्टर्स को राजयोग का महत्व बताते हुए राजयोग की अनुभूति कराई। कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टर्स का परमात्मा वरदान एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया, इसके पश्चात सभी ने प्रभु प्रसाद ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें