मुख पृष्ठसमाचार26 वाँ वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

26 वाँ वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

करेली,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज करेली सेवाकेन्द्र ( जिला- नरसिंपुर मध्यप्रदेश) स्थापना के 26 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मन्त्रमुग्द कर देने वाली अनेक प्रस्तुतियां बाल व युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की । नरसिंहपुर  जिले की संचालिका आदरणीय बी.के. कुसुम दीदी, करेली सेवाकेन्द्र संचालिका बी.के. सरोज, तेन्दूखेड़ा से बी.के. प्रीति, गाडरवारा से बी.के. जानकी व बी.के. वंदना का ताजपोशी की तरह श्रृंगार किया। जिले की 25 ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा केक कटिंग किया। बी.के. कुसुम दीदी ने कहा आप अपने उन दिनों को याद करिये जब आपको ईश्वरीय परिचय मिला था, परमात्मा पर निश्चय हुआ था। तब कितने जल्दी औऱ सहज हमारा परिवर्तन हुआ था। कोई मेहनत नही हुई , उन दिनों को सदा याद रखिये। इतने बर्षो से जो ज्ञान मार्ग पर चल रहे उन बाँधेली माताएं – भाईओं, कुमार और कन्याओं सभी को दीदी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।  इस खुशी के मौके पर सभी भाई बहनों को ईश्वरीय सौगात व ब्रह्माभोजन कराया गया। सैंकड़ों की संख्या में जिज्ञासु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments