रीवा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ग्राम कोस्टा में एक दिव्य भूमि शुद्धिकरण का कार्यक्रम कराया गया

0
240

रीवा,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा के द्वारा ग्राम कोस्टा में एक दिव्य भूमि शुद्धिकरण का कार्यक्रम कराया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत एवं अभिवादन संगीत की प्रस्तुति लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव के द्वारा प्रमुख रूप किया गया।

इस आयोजन में मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक  मनगवां इंजीनियर नरेंद्र कुमार प्रजापति, तथा भोपाल से पधारी ब्रह्माकुमारी भोपाल जोन की निर्देशिका राज योगिनी बीके अवधेश दीदी, बीके निर्मला दीदी ,बीके शैलजा दीदी छतरपुर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष हाजी एके खान, एवम डॉक्टर मुजीब खान की गरिमाय में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री  गिरीश गौतम ने कहा यह केंद्र रीवा एवं आसपास के जनमानस को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रदान करेगा ,क्योंकि अब बिना आध्यात्मिक उन्नति के समाज को स्वस्थ वा संस्कारी नहीं बना सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि हम इस ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बनते हुए इस पुनीत कार्य को सफल बनाएंगे। और जहां भी मेरी आवश्यकता होगी पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा। इस इस अवसर पर अपने कार्यक्रम की अध्यक्ष  भोपाल जोन की निर्देशिका राजयोगिनी अवधेश दीदी ने कहा कि मानव जब भी कोई तप करता है तो उसका श्रेष्ठ फल जरुर निकलता है यहकेन्द्र इस क्षेत्र वा आसपास के जनमानस का शांति का केंद्र बनेगा और यहां से हर मानव ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर मानसिक शांति व सुकून की प्राप्ति करेंगे ।इस कार्यक्रम को बीके  निर्मला  दीदी रीवा एवं बीके शैलजा दीदी छतरपुर ने संबोधित करते हुए अपने शुभकामनाएं दी। इस भूमि शुद्धिकरण कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं प्रदान करने वालों में भोपाल से पधारे बीके राज योगी सतनाम भाई, राजयोगी बीके सुरेश भाई ने कहा कि यह क्षेत्र पूरे रीवा के लिए बहुत ही ज्ञान योग तपस्या का केंद्र बनेगा। इस भूमि शुद्धिकरण कार्यक्रम में रीवा नगर के वा विंध्य क्षेत्र 200 से अधिक गणमान्य बुद्धिजीवी नागरिक उपस्थित रहे।

जिसमें प्रमुख रूप से  सरपंच रामनाथ,पूर्व सरपंच शेषमणि पांडे ,डॉक्टर मुजीब खान, डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, श्री लाल बहादुर सिंह, डॉक्टर विमल दुबे, इंजीनियर अजय सिंह अमृतलाल पटेल, एडवोकेट सुरेश कुमार, डॉक्टर शेषमणि शुक्ला, डॉक्टर महेश शुक्ला, रामलाल पांडे,पुष्पेंद्र गौतम, डॉक्टर आईबी पटेल ,प्रबंधक आर बी पटेल विंध्य के लोकप्रिय गीतकार निलेश श्रीवास्तव,अंकु तिवारी  उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राजयोगी बीके प्रकाश भाई जी ने किया। इस कार्यक्रम के प्रति आभार प्रदर्शन बीके नम्रता बहन के द्वारा किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें