बीदर : ब्रह्मा कुमारीज की ओर से जैविक खेती करने वाले किसानों का यथोचित सम्मान

0
88

बीदर (शिव शक्ति भवन),कर्नाटक: पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीदर के यदलापुर ग्राम में जैविक खेती करने वाले किसान भ्राता हरीश सिंह और बहन अमृत कौर को ब्रह्मा कुमारिज की तरफ से जैविक खेती पद्धति को अपनाकर किसानी करने के प्रयास को प्रोत्साहित करते हुए ईश्वरीय सौगात तथा शाश्वत यौगिक खेती की पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में राजयोगिनी बीके सुमंगला बहन, राजयोगिनी बीके सुनंदा बहन, बीके पार्वती बहन, ग्राम पंचायत सदस्य श्रीनिवास रेड्डी, सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी भ्राता बाबू रेड्डी, समाज सेवी भ्राता धुलप्पा बानोर, बीके महेश, बीके मीना, बीके सुनील आदि शामिल हुए।

कार्यक्रम में प्रथम अवायुवीय उर्वरक संयंत्र ( anaerobic copmposting unit) का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात ब्रह्मा कुमारी बहनों के शुभ हाथों से शमी, बेलपत्र और रक्त चंदन के पौधे लगाए गए।

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजयोगिनी बी के  सुमंगला दीदी ने किसानों को शाश्वत यौगिक खेती की जानकारी देकर प्रति दिन एक घंटा प्रकृति तथा अन्नदाता किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर योगदान देने का आग्रह किया। अंत में उपस्थित सभी भाई बहनों ने कंमेंटरी द्वारा प्रकृति के पंच तत्वों को सकाश दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें