बैतूल: विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण

0
159

बैतूल,(मध्य प्रदेश): ब्रह्मा कुमारीज आनंद सरोवर खंजनपुर स्थित गार्डन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। ब्रह्माकुमारी से जुड़े सभी अनुयायियों ने वृक्षारोपण किया और वृक्षों की पालना करने का संकल्प भी  लिया। “एक व्यक्ति एक पेड़” लगाने, उसे संवर्धित करने का संकल्प लिया, पर्यावरण बचाने की इस मुहिम में सभा को संबोधित करते हुए बीके नंदकिशोर ने बताया कि पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है – वायु प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण आदि अपने उच्चतम स्तर पर है आज हवा में ऑक्सीजन कम होती जा रही है, कार्बन डाइऑक्साइड  बढ़ रही है, हमें वृक्ष लगाकर ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाना है और हवा में घुलित जहर को खत्म करना होगा। कम से कम डीजल और पेट्रोल के वाहनों का प्रयोग करें, प्लास्टिक थैलियो का प्रयोग ना करें, वृक्षों की पालना करें तथा पानी के स्रोतों को बचाएं उनके आसपास स्वच्छता रखें आदि आदि अनेक प्रकार से पर्यावरण की रक्षा का संकल्प बीके सविता बहन ने सबको दिलाया । इस अवसर पर खंजनपुर के गोपाल सरेआम, राम प्रसाद सोनी ,प्रदीप ठाकुरद्वार  और अनेक ब्रह्माकुमारी से जुड़े भाई बहन मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें