धमतरी,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा 1july Doctor’s Day के अवसर पर चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता डॉक्टर अनिल रावत जी भगवतीनर्सिंगहोम , माननीय भ्राता डॉक्टर प्रभात गुप्ता जी गुप्ता हॉस्पिटल धमतरी, माननीय भ्राता डॉक्टर उत्तम लाल कौशिक जी सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय धमतरी, माननीय भ्राता डॉक्टर संदीप पटोंदा जी चिकित्सा अधीक्षक, धमतरी Krishn अस्पताल धमतरी ,राजयोगिनी सरिता दीदी जी l
सुप्रीम सर्जन निराकार परमात्मा शिव की स्मृति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय डॉक्टर का तिलक, पगडी,पटका लगाकर सम्मान किया, पुष्पगुच्छ के रूप में मेडिसनल एवं आध्यात्मिक पौधा तुलसी पौधा पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को दिया गया, सौगात स्वरुप सभी डॉक्टर को मोबाइल stand दिया गया जिसमें बहुत सुन्दर कोटेशन लिखा गया है,जिसे पढ़कर और मेडिटेशन कर अपने कार्य की शुरुआत करेंगे l
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर अनिल रावत जी ने कहा आज यहां जो हमे सम्मान दिया जा रहा है ऐसा हमारी जीवन मे पहली बार हुआ है l आज जगन्नाथ की रथयात्रा है और आज ही चिकित्सकों का सम्मान हो रहा है कितना शुभ दिन है हमारे लिए l
डॉक्टर प्रभात गुप्ता जी ने इस सम्मान के लिए ब्रह्मा कुमारी संस्था का दिल से धन्यवाद व्यक्त किया और अपने विचार व्यक्त किए l
डॉक्टर कौशिक जी ने कहा सभी डॉक्टर को बहुत ही निष्ठा से मरीजों की सेवा करनी चाहिए l उन्होंने अपने वक्तव्य में माउंट आबू के टूर का वर्णन किया 2017 मे चिकित्सकों के लिए पूरे भारत से शिविर का बहुत सुन्दर आयोजन हुआ था जो बहुत ही अविस्मरणीय था, हमने ऐसा कुछ होगा इसकी कल्पना भी नहीं की थी l
डॉक्टर संदीप पटोंदा जी चिकित्सा अधीक्षक, धमतरी Krishn अस्पताल,धमतरी ने कहा आज यहां हमे जो Angel Of God परमेश्वर के दूत का जो सम्मान मिला है, सचमुच परमात्मा ने हमे इस धरती पर डाक्टर के रूप में लोगों की सेवा का अवसर प्रदान किया है,ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है l संस्था का बहुत दिल से धन्यवाद देते हुए कहा हमे यहां जो शिक्षा मिली पुनः हमारे अंदर एक जागरूकता आयी अपने पेशे में हमे कैसे सेवा करते हुए आगे बढ़ना है l
राजयोगिनी सरिता दीदी ने कहा पूरे धरती पर सबसे अधिक दुआओं का खाता डॉक्टर का जमा है l डॉक्टर की भूमिका इस धरती पर सबसे अधिक महत्वपूर्ण है l कोई Patient जब बीमार होता है उस समय डॉक्टर ही उसके लिए सबकुछ होता है l माँ के सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान डॉक्टर का होता है l कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य Doctor’s उपस्थित थे l
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्राजक्ता बहन ने किया l