मुख पृष्ठराज्यओडिशाराउरकेला: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस...

राउरकेला: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अनेक स्थानों में हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट

राउरकेला,ओडिशा: 26 जून 2024 को ओडिशा राज्य के राउरकेला क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को  पुरे उमंग उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें रैली (पद यात्रा), नशीले पदार्थों का रावण दहन, नुक्कड़ नाटक, सामूहिक शपथ और  फलदार वृक्षों (बेल, अमरुद, आंवला) का वितरण कार्यक्रमों द्वारा जन-जन को जागरूक करने के लिए करीब 470 स्कूल कॉलेज के बच्चों, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स और ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस के जवानों और ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी भाई-बहनों को राउरकेला एक्साइज डिपार्टमेंट के श्री आशिफ अली शेख – सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ एक्साइज और ब्रह्माकुमारीज राउरकेला द्वारा संपन्न किया गया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1. श्री आशुतोष कुलकर्णी, ADM राउरकेला, 2. श्री बृजेश कुमार राय, DIG पुलिस  3. श्री दीपक कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपीएफ की 19वीं वाहिनी ने रैली को LIC हाई स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आंबेडकर चौक पहुँच कर सभी के जागरूकता अर्थ सुन्दर नाटक प्रस्तुत करते हुए आगे चलते हुए उदितनगर हाई स्कूल में रैली का समापन्न हुआ। इस कार्यक्रम द्वारा पुरे शहर के आम नागरिकों को नशे से होने वाली बीमारियों एवं बचाव के कारगर उपायों से रूबरू कराते हुए राजयोग का जीवन में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।   https://we.tl/t-HE9TjOYiv3https://we.tl/t-s66IQKjdK7
2. डॉ विजय बेहरा प्रधानाचार्य गवर्नमेंट ऑटोनोमस कॉलेज की देखरेख में करीब 312 विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रोजेक्टर शो दिखाकर संपन्न हुआ    https://we.tl/t-juum4HYtUm
3. गवर्नमेंट बालिका उच्च विद्यालय, लहांडा की 753 कन्याओं के लिए प्रधानाचार्य सुश्री बेनिडुकटा डुंग डुंग की देखरेख में प्रोजेक्टर शो के माध्यम से संपन्न हुआ  https://we.tl/t-Hi3D9zKEYWhttps://youtu.be/0gjCOqevwL8?si=oOvfvgru2gfQQqt5https://youtu.be/JTjjgRne2iI?si=BH6YkdIveSNz9qTM

मुख्य उद्देश्य – अपनी भावी युवा पीढ़ी को उसके अंदर छिपी हुई विशेषताओं से रूबरू कराना था और यदि ऐसा किया जाए तो हर बच्चा अपने अंदर छिपी हुई अनंत प्रतिभाओं को महसूस करते हुए नशीले पदार्थों की लत से खुद को बचाकर समाज में अपना योगदान देकर सुंदर समाज का गठन कर सकता है। 

समाधान सत्र – पहला कदम – खुद से प्यार करने का  प्रशिक्षण दिया गया जिसका सभी ने आनंद लेते हुए रोजाना अपनी दिनचर्या में कम से कम 20 बार शामिल करने का वादा किया

दूसरा कदम – हर बच्चा अपने आप में किसी न किसी प्रतिभा का धनी अवश्य होता है जिसे पहचान कर उसका नशा करना  

तीसरा कदम – ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करना सिखाया गया जिससे उनके अंदर ईश्वर के प्रति कृतज्ञता की भावना उत्पन्न हो और 

चौथा कदम – इन बुराइयों से बचने की शपथ लेते हुए आजीवन भर इन्हें निभाने के फायदे का अनुभव कराया गया। 

पाँचवाँ कदम – युवा अपने अभिभावकों को इससे छूटने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलवाये इन सभी कार्यक्रमों द्वारा हज़ारों की संख्या में जन जन तक सन्देश पहुंचाकर उन्हें इन खतरनाक द्रव्यों से अपने परिवार, समाज और देश को बचाने की सलाह देकर इसे सफल मूर्त प्रदान करने में ब्रह्माकुमारीज़ राउरकेला के बी. के. राजीव, बी के जयश्री, बी. के. श्वेता, बी. के. अंजलि, बी. के. मिता, बी. के. चित्तरंजन, बी. के. धनंजय, बी. के. उमेश और अन्य बी. के. भाई बहनों का अथक सहयोग रहा।
बाबा की मीठी यादों में,बी. के. जयश्री 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments