मुख पृष्ठराज्यराजस्थानबांसवाड़ा : प्रगति नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में...

बांसवाड़ा : प्रगति नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में मम्मा स्मृति दिवस मनाया गया

बांसवाड़ा ,राजस्थान। प्रगति नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में मम्मा स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्र की संयोजिका सरोज दीदी ने उद्बोधन में कहा कि इस यज्ञ को विश्व स्तर पर पहचान देने वाली ब्रह्मोत्सव की पालना करने वाली, ब्रह्माकुमारीज की नींव बन कर सर्व आत्माओं को शिव परमात्मा का संदेश देने वाली हमारी मम्मा है। हम पुण्यतिथि मना रहे और हम सबको मम्मा से यही शिक्षा मिलती है कि हम भी सदैव समाज की सेवा में तत्पर रहें। जीवन को कमल फूल समान दिव्य बनाएं। दिव्य संस्कारों से अपने को भरपूर करें। सर्व आत्माओं को सुख शांति देने का कार्य करें। परिवर्तन की इस घड़ी को पहचान कर अपना सहयोग इस बेहद परिवर्तन यज्ञ में दें । इस अवसर पर मम्मा के जीवन पर नाटक की प्रस्तुति हुई जज कोमल,वकील मीनाक्षी, मम्मा पीनल ,पुलिस कांति भाई, प्राची आदि किरदार निभाया । पूर्व नायब तहसीलदार  कमल भट्ट ,हेमलता राठोड़, कमलेश वर्मा आदि ने विचार रखे । अंत में पुष्पांजलि अर्पित कर भोग लगाया । संचालन यशवंत भावसार ने किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments