राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज योग भवन, घाटकोपर सबज़ोन. मुंबई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन
मुंबई-घाटकोपर,महाराष्ट्र। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज योग भवन, घाटकोपर सबज़ोन. मुंबई द्वारा, 3 जुलाई ’22 को “अभिनंदन समारोह” का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर VIHASA (Values in Healthcare – A Spiritual Approach) के अंतर्गत बी के डॉ. राजेश्वरी राव ने सभी को VIHASA का परिचय कराया और आत्मा को सशक्त करने की जरूरत और आत्म-सशक्तिकरण के तरीके बताये और किस प्रकार सशक्त आत्मा मरीजों की और बेहतर तरीके से सेवा कर सकती है इस विषय पर सुनाया |
बी के डॉ. वसंत भानुशाली ने Ice Breaker एक्टिविटी करायी, जिसमे प्रतिभागियों को दो – दो के ग्रुप में डिवाइड किया और एक पार्टनर ने अपने दूसरे पार्टनर का परिचय दिया और अपने पार्टनर का पसंदीदा एक गुण शेयर किया | इसके पश्चात Reflection एक्टिविटी में सभी चिकित्सकों को उनके मेडिकल प्रैक्टिस की जीवन का यादगार संस्मरण – इस विषय में सुनाना था | कई प्रेरणादाई real life घटनाएं डॉक्टर्स ने सुनाई, जिससे चिकित्सकों के प्रति और आदर भाव जागृत हुआ।
बी के डॉ. विजय खत्री ने अंत में VIHASA सेशन से प्राप्त शिक्षाएं और उनका आने वाले समय में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है इसके विषय में सुनाया | उन्होंने relaxing मैडिटेशन भी कराया |
डॉक्टर्स अभिनंदन समारोह में राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी, राजयोगी ब्रह्मकुमार निकुंज भाई, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदी जी और ब्रह्माकुमारी विष्णु बहन जी ने अपनी उपस्थिति देते हुए सभी चिकत्सकों प्रति शुभकामनाएं प्रकट की |
राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज भाई ने डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें गुप्त सेना का टाइटल दिया जो अपने मरीजों के स्वास्थ्य की रक्षा करते है | उन्होंने चिकत्सकों को राजयोग मैडिटेशन द्वारा परमात्मा से जुड़े रहकर मरीजों की और बेहतर तरीके से सेवा करने की सभी को प्रेरणाएं दी |
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी ने सभी डॉक्टर्स को दिल से दुआएं दी और बताया कि डॉक्टर्स न तो केवल भगवान् का दूसरा रूप होते है, मगर उनके मरीजों के लिए दूसरी माँ होते है जो प्यार से देखभाल करे | आ. दीदी जी ने बताया की डॉक्टर्स जो दुआओं का खाता जमा करते है वह उनके जीवन भर के लिए जैसे पूंजी जमा होती है |
अभिनंदन समारोह में सभी चिकित्सकों का पट्टू शाल पहनाकर, श्रीफल, सर्टिफिकेट, ईश्वरीय सौगात और प्रभु प्रसाद – टोली देकर सम्मान किया गया | इस समारोह में सभी डॉक्टर्स को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया, जो सभी ने बहुत प्यार से स्वीकार किया |
अभिनंदन समारोह से पूर्व, 1 July को डॉक्टर्स डे के दिन संबंध – संपर्क के डॉक्टर्स को उनके हॉस्पिटल – क्लिनिक में जाकर ग्रीटिंग और टोली दी गयी | सभी डॉक्टर्स को ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा उनके सेवाओं की सराहना करने वाले इस कार्य से बहुत ख़ुशी हुई |