मलेशिया: बी के डॉ. दीपक हरके को में इंडो ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। मलेशिया के सेरी पैसिफिक होटल में आयोजित इंडो ग्लोबल समिट में फिलीपींस के मैगुइंडानो डेल सुर के गव्हर्नर महामहिम मरियम मंगुदादातु द्वारा भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार-प्रसार के लिए 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स करने वाले प्रथम भारतीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ध्यान प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके को इंडो ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर थेम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के अकादमिक निदेशक डॉ. इरविन डेलिन टोरेस, संध्या मार्ग योग के संस्थापक डॉ. जेनेवीव टैन शू तुंग और काउंसिल फॉर सस्टेनेबल पीस एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष डॉ. रिपु रंजन सिन्हा उपस्थित थे।
ग्लोबल समिट में भारत से संस्था के वसंत विहार न्यू दिल्ली सेवाकेंद्र के बी के बिकाश भाई और संस्था के मलेशिया सेवाकेंद्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के चेलीना भी उपस्थित थे। समिट में आये मुख्य अतिथी फिलीपींस के मैगुइंडानो डेल सुर के गव्हर्नर महामहिम मरियम मंगुदादातु तथा सुल्तान कुदरत के गवर्नर महामहीम दातु पैक्स अली मंगुदादातु तथा और गणमान्य व्यक्तियो से बी के सदस्यो से मुलाकात करके उन्हे संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराया तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की।
बी के डॉ दीपक हरके और बी के बीकाश भाई ने मलेशिया के एशिया रिट्रीट सेंटर मे जाकर मलेशिया के संस्था के कॉर्डिनेटर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी मीरा दीदी से भी मुलाकात की तथा भाई बहनो से अपने अनुभव शेयर किये।