रीवा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” एवं नशा मुक्ति शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
27

रीवा, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बहुत ही बृहद वृक्षारोपण ‘ एक पेड़ मां के नाम’ और नशा मुक्ति का कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर सीएसपी डॉ रितु उपाध्याय ,आर आई डॉ वंदना सिंह ,सूबेदार अंजली गुप्ता, स्टेनो शैलेंद्र मिश्रा तथा कार्यालय का पूरा  स्टॉफ उपस्थिति रहा । ब्रह्माकुमारीज रीवा संभाग की संचालिका राज  योगिनी बीके निर्मला दीदी  , वरिष्ठ राज योगी बीके प्रकाश भाई ,बीके नम्रता ,बीके प्रमोद ,एडवोकेट सुरेश , बीके सुभाष,जगदीश ,मानसी, उपस्थित रहे । इस वृक्षारोपण अभियान की कार्यक्रम के तहत अपने विचार व्यक्त करते हुए रीवा जिले की पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह जी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ब्रह्मा कुमारीज संस्था के सौजन्य से आज दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए। एक वृक्षारोपण, दूसरा नशा मुक्ति का संकल्प हुआ है। हम सब ने यह संकल्प लिया है कि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे,और वृक्षारोपण करेंगे। अपने भारत देश को महान बनाने के लिए स्वर्ग बनाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित रहेंगे। आपने कहा कि आगे भी हम आपस में मिलकर के इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे और मिलजुल करके संपूर्ण जिले को हरा भरा , स्वच्छ सुंदर और नशा मुक्त बनाएंगे। ब्रह्मा कुमारीज की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके दीदी निर्मला जी ने कहा कि हम सभी को मिलकर के वृक्ष लगाना है, धरती को हरा भरा बनाना है और संपूर्ण जिले को नशा मुक्त बनाना है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के कर्मचारी पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें