डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जयन्ती के अवसर पर रक्तदान एवं संगोष्ठी का आयोजन

0
207

टोंक, राजस्थान। प्रजापिता ब्रह्याकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय शाखा टोंक एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक के संयुक्त तत्वावधान मे डा0श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयन्ती के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक तुलसी राम मीना ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि डा0श्यामाप्रसाद मुखर्जी हजारों वर्षें पुरानी भारतीय सभ्यता और संस्कृति ने अपने महापुरूषें के अवदान,विरासत और थाली को हमेशा से सम्हाल संजों कर अन्तरग्रस्त किया साथ ही उनसे प्रेरणा लेते हुये आनी वाली पीडियों को उनकी स्मृतियों को हस्तांरित भी किया। इसी क्रम में हमारा देश 06 जुलाई 2022 को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डा0श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वीं जयन्ती मना रहा है। कार्यक्रम में बीके अर्पना दीदी ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि डा0श्यामाप्रसाद मुखर्जी को हमेंशा महान संगठक कुशल नेतृत्वकर्ता और बहादुर राजनैतिक नेतृत्व प्रदाता के उदाहरण के रूप् में माना जाता रहा है। रक्तदान शिविर में डा0 प्रेम चन्द मालाकार चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में अपनी पूरी टीम ने रक्तदाताओं के रक्त लिया। कार्यक्रम में केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यनारायण मीना,पिंकी सैनी,राहुल शर्मा,अशोक सैनी,श्योजी लाल धाकड,देवकरण गुर्जर,सुरेश कुमार मीना,अजय सिंह राजावत,नरेन्द्र फुलवारिया उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें