रीवा: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में राजयोगिनी बी.के. निर्मला दीदी जी को गुरु पूर्णिमा के दिन सम्मानित किया गया

0
134

रीवा (मध्य प्रदेश): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रीवा की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी जी को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस रीवा की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। राज योगिनी बी.के. निर्मला दीदी  गुरु पूर्णिमा ने पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को गुरु  ज्ञान से  अभिसिंचित किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती आरती सक्सेना ने राज योगिनी बी के निर्मला  जी को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों की ओर से अपने कॉलेज की ओर से सम्मानित किया और आशीर्वाद  हेतु उनसे अनुग्रह किया। इस अवसर पर राजयोगिनी बी.के. निर्मला दीदी जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक परमात्मा जो मनुष्य को अज्ञान अंधकार से ज्ञान प्रकाश की ओर ले जाते हैं उनका ध्यान करने ,प्रतिदिन ज्ञान सुनने का, दिव्य संदेश दिया। इस  अवसर पर कार्यक्रम  की अध्यक्षता डॉ आरती सक्सैना प्राचार्य प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जन भागीदारी के अध्यक्ष श्री प्रबोध व्यास,  डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर बाई बी शुक्ला, डॉ आरती सुमन सिंह एवं डॉ आरती तिवारी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थित प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने राजयोग सिख करके ध्यान करने का संकल्प लिया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें