मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: युवा महोत्सव प्रेरणा के निमित्त वी. आई. पी. मुलाकात

जयपुर: युवा महोत्सव प्रेरणा के निमित्त वी. आई. पी. मुलाकात

 मिसेज इंडिया इंटरनेशनल रहीं बहन दीप्ति सैनी के साथ बी के गीता।

जयपुर,राजस्थान: युवा महोत्सव प्रेरणा के निमित्त वी.आई.पी. मुलाकात जयपुर में बी के गीता बहन, बीके जीतू भाई, बी के कोमल भाई , बी के वीरेंद्र भाई और बी के एकता बहन के द्वारा राजस्थान युवा बोर्ड के सेक्रेटरी भ्राता कैलाश जी पहाड़िया को यूथ फेस्टिवल का निमंत्रण दिया , उन्होंने समस्त राजस्थान में इंटरनेशनल यूथ डे के Impact प्रोग्राम को सर्कुलर के रूप में भेजने का आश्वासन दिया ।

राजस्थान युवा बोर्ड के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भ्राता भवानी सिंह देता को प्रेरणा यूथ फेस्टिवल का निमंत्रण दिया। यूथ सर्विस रिपोर्ट दिया।

राजस्थान के युवा एवम खेल मंत्री पूर्व सांसद एवं ओलंपिक सिल्वर मेडल शूटिंग के विजेता भ्राता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रेरणा यूथ फेस्टिवल के मुख्य अतिथि का निमंत्रण दिया उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और 19 सितंबर शांतिवन आने का प्रोग्राम बनाया।

राजस्थान के शहरी विकास मंत्री भ्राता झावरमल खर्रा जी को यूथ विंग की ईश्वरीय सेवाओं से अवगत कराया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments