मुंबई,महाराष्ट्र: सेंट रेजिस हॉटेल,मुंबई में मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से बी.के.डॉ. दीपक हरके ने मुलाकात करके उन्हे ब्रह्माकुमारी संस्था की गतीविधीयों से अवगत कराया तथा संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया और उन्हे राजयोग मेडिटेशन की किताबे भेट की।
इस अवसर पर उन्होने मालदीव के पर्यटन राज्य मंत्री मुनीम अनिस से भी मुलाकात की। इस अवसर पर साईदीप सह्याद्री हॉस्पिटल के चेअरमन डॉ दीपक एस. एस. उपस्थित थे। भारत और मालदीव के बीच पर्यटन संबंध मजबूत हो इसको लेकर इब्राहिम फैसल मालदीव से भारत आए हैं।






