कादमा: विकसित भारत का मंत्र- ‘देश नशे से स्वतंत्र’ विषय पर श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में आयोजित कार्यक्रम

0
220

कादमा (हरियाणा): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में विश्व युवा दिवस पर “विकसित भारत का मंत्र, देश नशे से स्वतंत्र” विषय पर श्री राम पब्लिक स्कूल कान्हड़ा में आयोजित कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व विधालय स्टाफ को नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ दिला रक्षा सूत्र बांधा गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि जिस तरह से एनसीसी कैडेट्स को एकता व अनुशासन तथा देश प्रेम की भावना के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम अगर भारत देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो युवाओं को नशे रूपी राक्षस से बचा उनका नैतिक, चारित्रिक व मानवीय विकास करना होगा और यह आध्यात्म के द्वारा ही संभव है।  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत व विश्व की 21 संस्कृतियों में से 19 संस्कृतियों का नाश नशे के कारण हुआ। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि नशा नाश की जड़ है घर परिवार व समाज में मूल्यों की गिरावट का मूल कारण नशा है। उन्होंने कहा सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक मूल्यों व मेडिटेशन के  नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को मूल्य निष्ठ बना समाज को श्रेष्ठ बना सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य अमित जाखड़ एवं मंजू ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए नशा एक चिंता का विषय है अगर हम भारत देश को विकसित करना चाहते हैं तो युवाओं को नशामुक्त बनाना।

सूबेदार रोहतास सांगवान ने एनसीसी कैडेट को अपने घर परिवार गांव व समाज को नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किसी को नशे से बचाना सबसे बड़ी समाज सेवा है। इस अवसर पर प्राध्यापिका, प्रियंका, ममता मीना सुशीला सुखदीप पिंकी आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें