पानीपत: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में कार्यक्रम सम्पन

0
266

 पानीपत,हरियाणा: ज्ञान मानसरोवर  रिट्रीट सेंटर के दादी चंद्रमणि यूनिवर्सल पीस ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय युवा  दिवस पर विशेष  “राष्ट्र की शान – युवा ”  विषय पर कार्यक्रम आयोजन किया गया।   इस अंतरराष्ट्रीय युवा  दिवस पर 800 से अधिक युवाओं  ने भाग लिया।  
अन्तर्राष्टीय युवा  दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए  पानीपत जिले के अनेकानेक स्कूलों एवं कॉलेजों ने भाग लिया।  जैसेकि Dr. M.K.K.  Senior Secondary स्कूल, G.D. Goenka स्कूल, G.B.N. स्कूल, पार्वती देवी विद्या मंदिर  स्कूल  एवं न्यू  इरा  स्कूल, आर्यन ग्लोबल स्कूल,  के युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्रीमती कोमल  सैनी, अध्यक्ष महिला  मोर्चा, पानीपत, भ्राता रामभज सैनी, सीनियर एडवोकेट, पानीपत  एवं इन  सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं टीचर्स ने भाग लिया।   भ्राता भारत भूषण, कोमल  सैनी, भ्राता रामभज सैनी, सीनियर एडवोकेट  एवं बी.के ज्योति बहन, बी.के सुमन बहन  एवं स्कूलों से आये  प्रधानाचार्य एवं टीचर्स ने मिलकर  दीप प्रज्वलन कर इस कांफ्रेंस का शुभारम्भ किया।  

बी.के भारत भूषण जी निर्देशक, GRC, पानीपत ने अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारे अंदर असीम  शक्तियों एवं गुणों का भण्ड़ार है आवश्यकता है उन्हें पहचान कर उन्हें समाज के कल्याण के कार्य  में लगानी की। तभी हम राष्ट्र के कार्य को आगे बढ़ा सकते है। युवा शक्ति हमारे राष्ट्र की शान है युवाओं का जीवन गुणों से भरपूर होना चाहिए  जिससे हमारे राष्ट्र का नाम रोशन हो सके।

श्री मति कोमल  सैनी, अध्यक्ष महिला मोर्चा, पानीपत, ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के युवा नैतिक मूल्यों को भूल चुके है आवश्यकता  है नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करके जीवन को उच्च बनाने की।  
इस अवसर पर बी.के. ज्योति बहन, पानीपत भी मंच पर उपस्थित थे रहे एवं अपनी शुभकामनायें भी युवा शक्ति को दी। आर्यन ग्लोबल स्कूल से आये डांस की सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल कॉलेज से आये प्रधानाचार्य एवं टीचर्स को ईश्वरीय सौगात दी गयी।   मंच का कुशल संचालन बी.के दिव्या बहन, मतलौडा  ने किया।    

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें