मोहाली: जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को ब्रह्माकुमारीज ने बांधी राखी

0
43

ब्रह्माकुमारीज़ मोहाली ने पैरापलाजिक पुनर्वास केंद्र में भी 35 जवानों को राखी बांधी

मोहाली,पंजाब: ब्रह्माकुमारीज के मोहाली-रोपड़ क्षेत्र में मनाया जा रहे भाई-बहन के पवित्र स्नेह के सूचक रक्षा-बंधन पर्व के अंर्तगत आज ब्रह्माकुमारी बहनों के दो ग्रुप जिला प्रशासन व जिला पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों में पहुंची । इनमें से एक ग्रुप का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी रमा बहन जी तथा दूसरे ग्रुप का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी मीना बहन जी ने किया ।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने राखी बांधते उन्हें बताया कि राखी एक अनोखा  पर्व है जोकि भारतीय संस्कृति व मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला है । उन्होंने आगे कहा कि यह बहनों व भाईयों के बीच आपसी भाईचारे को मजबूत करता है । इस पर्व से सम्बंधों में भावनात्मक एकता व सुधार आता है तथा विभिन्न समुदायों में आपसी स्नेह बढ़ता है । इस पर्व को सही रूप से मनाने से जीवन में पवित्र बनने की प्रबल प्रेरणा मिलती है । 

जिन अधिकारियों को आज यहां राखी बांधी गई उनका विवरण इस प्रकार है:-

1. श्रीमति आशिका जैन आई.ए.एस. जिला उपायुक्त, मोहाली। 2.श्री  विराज शामकरन तिड़के आई.ए.एस अतिरिक्त उपायुक्त, मोहाली ।3.श्रीमति सोनम चौधरी अतिरिक्त उपायुक्त  मोहाली ।4. श्री दीपांकर गर्ग, पी.सी.एस. उप मंडल मजिस्ट्रेट मोहाली ।5. श्री हरबीर सिंह अटवाल, पुलिस कप्तान सिटी मोहाली ।6. श्री रविइंदर सिंह जिला सम्पर्क अधिकारी, मोहाली ।7.  श्री अमनदीप सिंह नायब तहसीलदार मोहाली।8. श्री रोहित कुमार सहायक जिला परिवहन अधिकारी मोहालीआदि आदि  । 

ब्रह्माकुमारी सुमन बहन ने पैराप्लाजिक पुर्नवास केंद्र फेज 6 के 35 निवासियों व अधिकारियों को राखी का महत्व बताया और कहा कि आपने  देश की रक्षा करते हुए अपने अंग भी सेवा में अर्पित कर दिये इसलिए  परमपिता परमात्मा शिव की ओर से आपके जीवन में  शांति, प्रेम, आनंद व खुशी का संचार करने हेतू  हम बहनें आपके पास दिव्य रक्षा सूत्र लेकर आई हैं ।  बी.के. सुमन बहन ने उन्हें उनकी वील चेयरों पर ही राखी बांधी, आत्मिक स्मृति का तिलक लगाया और प्रसाद व ईश्वरीय साहित्य भी भेंट किया । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें