धड़गांव: शासकीय आदिवासी छात्राओं की वससतिगृह में रक्षा बंधन और स्वतंत्र दिवस पर कार्यक्रम

0
73

धड़गांव, महाराष्ट्र। शासकीय आदिवासी छात्राओं की वससतिगृह में रक्षा बंधन और स्वतंत्र दिवस पर कार्यक्रम। इस अवसर पर बी. के. आरती बहन ,योगा टीचर ने रक्षा बंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया।
बी. के. सरिता बहन ने सच्ची स्वतंत्रता पर बताते हुए कहा कि मनोविकारों ,बुराइयों से स्वतंत्र होना ही सच्ची स्वतंत्रता है। इस अवसर पर शहीद जवानों को याद किया गया।
वससतिगृह अधीक्षक राजश्री शहाणे, कर्मचारियों एवं सभी छात्राओंको बी. के. सरिता बहन और बी. के. आरती बहन ने रक्षा सूत्र बाँधा और आत्म स्मृति का तिलक लगाकर ब्लेसिंग कार्ड दिया। सभी को प्रसाद देकर मुख मीठा कराया गया ।   

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें