सुन्नी: शिमला राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्लको राखी बांधते हुए

0
135

सुन्नी,हिमाचल प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज उप सेवा केंद्र सुन्नी की संचालिका ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन और वरिष्ठ राजयोगी भ्राता बी० के० रेवा दास ने महामहिम राज्यपाल भ्राता शिव प्रताप शुक्ल से राज भवन शिमला में भेंट की और उन्हें दिनांक 4 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक शांतिवन में स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए आयोजित किये जा रहे शिखिर सम्मलेन में वतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया l 

भ्राता बी० के० रेवा दास ने राज्यपाल महोदय को विश्व स्तर पर संस्था की गतिविधियों और स्थानीय स्तर पर गाँव 2 में ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा की जा रही ईश्वरीय सेवाओं से अवगत कराया और उन्हें आंकड़े सहित सुन्नी केंद्र द्वारा 123 गाँव के हजारों भाई बहनों को नशामुक्त करने तथा जैविक खाद का प्रयोग करके रोगमुक्त होने का प्रमाण दिया l तत्पश्चात उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय से प्राप्त उपरोक्त शिखिर सम्मलेन के लिए निमंत्रण पत्र और आवश्यक साहित्य दिया गया जिस पर उन्होंने कहा की उनकी माउंट आबू जाने की काफी समय से इच्छा थी लेकिन समय ही नहीं मिल रहा था l आज यह निमंत्रण पा कर मुझे लगता है मेरी यह इच्छा पूरी हो जाएगी और मैं इस पर बड़ी गम्भीरता से विचार कर रहा हूँ l उन्होंने उसी समय अपने ADC से हवाई मार्ग द्वारा माउंट अबू जाने की सम्भावनाओ का पता करने को कहा  महामहिम ने अपने दोनों ADC को आदेश दिया कि अपने फोन इनको दे दो और इनके अपने पास आगामी कारवाही के लिए ले लो l

उसके पश्चात महामहिम राज्यपाल ब्रह्माकुमारी शकुन्तला बहन से बात करते रहे कि आपकी दिनचर्या क्या रहती है कैसे लोगों को इकठ्ठा करती हैं जो बहन ने विस्तार से उन्हें सब बताया और फिर बहन ने रक्षा बंधन पर भी शिव बाबा का सन्देश उन्हें दिया और तत्पश्चात उन्हें राखी बांधने के लिए जैसे ही कुर्सी से उठी तो महामहिम ने सबको अपने पास बुला कर सबके साथ फोटो खिचवाए l बहन ने तिलक लगा कर राखी बांधी और बाबा का प्रशाद भी भेंट किया l उसके बाद महामहिम ने भी  हम  सबको एक एक गमले में पौधा , गीता की पुस्तक,  बोतल में गंगा जल और राज भवन का एक फोटो दिया l विशेष बात यह रही कि हमें मिलने के लिए केवल 5 मिनट का समय दिया गया था लेकिन महामहिम लगभग पौना घंटा आराम से हमसे बात करते रहे l उसके पश्चात् राज भवन के दोनों ADC मेजर गुरतेग सिंह  तथा भ्राता साईं IPS, भ्राता राजेश शर्मा IAS सचिव गवर्नर, भ्राता जयंत शर्मा प्रेस सचिव भ्राता गोपाल शर्मा जन सूचना अधिकारी राज भवन को भी राखी बांधी गई जिसके फोटो संलगन है l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें