चंदला,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज के द्धारा नगर के मुख्य अधिकारी वर्ग को परमात्म रक्षा सूत्र बांधा गया। चंदला उप सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. भारती बहन ने सभी को रक्षा-बंधन का पावन पूर्व का अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि भारत बहुत ही प्राचीन देश हैं और भारत की संस्कृति बहुत महान हैं और भारत में मनाया जाने वाला हर एक पर्व अपने गर्भ में बहुत सुंदर संदेश हमारे लिए लेकर के आता है। रक्षाबंधन अर्थात पवित्र प्रेम का प्रतीक हैं जो भगवान् के प्रेम में हमें बांधता हैं यह एक ऐसा पवित्र धागा हैं जो हम सबको शरीर के बंधन और भौतिक दुनिया से हमे सुरक्षा ओर संरक्षण की भावनाओं के साथ हमें भरता हैं। ताकि हमारी भावना हर एक आत्मा के प्रति पवित्र और शुद्ध हैं । तिलक विजय , सम्मान, और पराक्रम का प्रतीक हैं । मुख मीठा करते हुए रही भाव रखना हैं कि एक दूसरे से हम मीठे बोल ही बोलेंगें हम हर उस व्यक्ति के साथ मीठा व्यवहार करने की प्रतिज्ञा करते है जिनसे हम मिलेंगे । यही संदेश देता हैं रक्षा-बंधन का पावन पूर्व हम सबको। भ्राता दिलीप जड़िया जी (तहसीलदार साहब ),भ्राता रामकुमार यादव जी नायाब (तहसीलदार साहब)और समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा । भ्राता कमल सिंह ठाकुर जी (टीआई साहब), भ्राता विक्रम सिंह जी (ASI),भ्राता कृष्णकांत कुर्मी जी (एसबीआई ब्रांच मैनेजर सर),भ्राता मिथिलेश कुमार जी ( मैनेजर सर) ,भ्राता अनुज कुमार (asst.), भ्राता सौमित्र गुप्ता जी( C.O.) भ्राता डॉक्टर राहुल त्रिवेदी जी ,भ्राता देवकी प्रसाद द्विवेदी (सुपरवाइजर) वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा सूत्र बांधा गया।
मुख पृष्ठ राज्य मध्य प्रदेश। चंदला : ब्रह्माकुमारीज के द्धारा नगर के मुख्य अधिकारी वर्ग को परमात्म...