बिजावर,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आशीर्वाद भवन (बिजावर) तहसील में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का किया गया आयोजन। भारत माता का ध्वज फ़हराया, सभी ने राष्ट्रगान गाकर भारत मां को सलाम किया।
बिजावर तहसील की पटवारी (बहन अनामिका जी )उपस्थिति रही। आर्शीवाद भवन की संचालिका बी.के.प्रीति बहन ने सभी को आजादी का महत्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि मानव अंग्रेजों की गुलामी से तो छूट गया लेकिन काम ,क्रोध ,मोह ,अहंकार , ईर्ष्या ,लोभ,जैसी बुराइयों के गुलाम हो गया। सभी भाई बहनों को इन बुराइयों से छुड़वाने का संकल्प करवाया और सभी ने मिलकर देश के नारे जोर-शोर से लगाए वही अवधेश भाई ने देशभक्ति गीत पर बहुत सुंदर नित्य किया।बीके साधना बहन ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के झंडे के ऊपर बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति दी।