गवर्नर – महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ( सेवानिवृत्त) को राखी बांधते हुए बी के मन्जू, साथ में राज्यपाल जी की युगल व अन्य
देहरादून उत्तराखंड। उत्तराखण्ड के राज्यपाल महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ,सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भ्राता त्रिवेंद्र सिंह रावत जी , उत्तराखण्ड के 2 पूर्व मुख्य मन्त्री, पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले (पदम श्री, पदम विभूषण , पर्यावरणविद) भ्राता अनिल जोशी जी व अन्य गण मान्यों को रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राखी बांधकर ,रक्षाबन्धन का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया |

महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ( सेवानिवृत्त) , साथ में राज्यपाल जी की युगल बी के मन्जू व अन्य बहनों को ब्रह्मकमल भेंट करते हुए








सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भ्राता त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को आत्मिकस्मृति का प्रतीक तिलक लगाते हुए बी के सोनिया साथ में बी के शालू भ्राता अनिल जोशी जी (पदम श्री, पदम विभूषण , पर्यावरणविद) राखी बांधने के पश्चात बी सोनिया को पौधा भेंट करते हुए