पटना कंकड़बाग: पटना कंकड़बाग: बी.के. बहनों ने महामहिम राज्यपाल, उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, सांसदों और वीआईपी को राखी बांधी

0
83

पटना- कंकड़बाग, बिहार: बी.के. बहनों ने महामहिम राज्यपाल, उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, सांसदों और वीआईपी को राखी बांधी

1. ओम शांति भवन ,पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने  19 अगस्त 2024 को बिहार के  राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आरलेकर जी  को पवित्र रक्षा सूत्र बांध कर आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभकामना परम पिता परमात्मा से की एवं माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया । महामहिम जी भी माउंट आबू जाने का निमंत्रण सहज स्वीकार किया । 

माननीय श्री सम्राट चौधरी जी, उप मुख्य मंत्री बिहार सरकार को पावन राखी बांध कर बी के  आशा ने माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया । 

पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य  एवं कृषि मंत्री माननीय श्री मंगल पांडेय जी को राखी बांधी एवं  आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभ कामना परम पिता परमात्मा शिव  से किया ।परमपित परमात्मा को याद करने की विधि भी बताया । परमात्मा की याद से जीवन की सुरक्षा एवं देश की भी सुरक्षा इस रक्षा बंधन मे समाया हुया है । 

उप मुख्य मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी को ओम शांति भवन ,पटना कंकड़बाग सेवा केंद्र के इंचार्ज  बी के संगीता बहन ने  19 अगस्त 2024 को भी राखी बांधी आत्म स्मृति का टीका माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने  लगाकर दीर्घायु होने की शुभ कामना परम पिता परमात्मा शिव  से किया ।

माननीय श्री प्रेम कुमार  जी आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार को भी राखी बांधी ।

  माननीय श्री मदन सहनी जी, समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार को माउंट आबू से पधारे बी के आशा बहन ने राखी बांधी एवं आत्म स्मृति का टीका बी के स्नेहा  बहन ने लगाकर मूलनिष्ठ जीवन जीने का संदेश दिया । 

माननीय श्री विजय चौधरी जी ,वित मंत्री बिहार सरकार को माउंट आबू से पधारे  बी के आशा बहन ने राखी बांधी आत्म स्मृति का टीका बी के ज्योति बहन ने लगाया एवं इस रक्षा बंधन से श्रेष्ठ जीवन जीने का संदेश दिया । 

माननीय श्री अशोक चौधरी जी, भवन निर्माण मंत्री को बी के स्नेहा ने राखी बांधी  एवं पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का दिव्य संदेश दिया । 

श्री किरण कुमार गोरख जाधव बिहार के राज्यपाल के एडीसी  को राखी बांधी एवं आत्म स्मृति का टीका लगाया बी के संगीता बहन एवं बी के आशा बहन । 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें