गांधीधाम,गुजरात: कच्छ के गलपादर स्थित आर्मी कैंप में रक्षाबंधन के निमित कार्यक्रम का आयोजन किया गया और हमारे आर्मी के सभी भाइयों को रक्षा कवच के रूप में राखी बांधकर ईश्वरीय संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य में 1- श्री कुलवंत सिंघ -सूबेदार मेजर – इंडियन आर्मी गलपादर कैंप 2- बी.के. सरिता – सेन्टर इंचार्ज गांधीधाम भारत नगर 3- बी.के हैप्पी भाई , बी.के विजय भाई , बी.के रिंकू बेन उपस्थित रहे।