दिल्ली: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर करोल बाग क्षेत्र में निकाली 48 वीं शोभायात्रा, शहनाई के साथ ब्रह्माकुमारीज़ ने लड्डू गोपाल के साथ की शुरुआत

0
28

“रावण राज्य को मिटाने का कार्य कर रही है ब्रह्माकुमारीयां “: प्रचारक * ब्रह्माकुमारीज़ ने किया धार्मिक एवम सांस्कृतिक संस्थाओं अन्य कई राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ मंच सांझा * “निकट भविष्य में जल्द आने बाली है दैवी सतयुगी दुनिया” : ब्रह्माकुमारी विजय बहन* सर्व धार्मिक संस्थानों, राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि हुए शामिल *  शहनाई बैंड के साथ शहर भर में शोभा यात्रा निकाली गई, करोल बाग क्षेत्र के सभी मंदिर सजे, सब ने बनाई झांकी।

दिल्लीपांडव भवन करोल बाग: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हुआ 48वीं सामूहिक शोभा यात्रा का आयोजन। यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमे करोलबाग क्षेत्र के सर्व धार्मिक संस्थानों एवम् राजनीति के मुख्य प्रतिनिधि शामिल हुए। ब्रह्माकुमारीज़ करोल बाग की ओर से बी.के विजय बहन ने इस मौके पर मंच सांझा करते हुए सभी को जन्माष्टमी की बधाई  दी और बताया कि वो समय निकट भविष्य में जल्द आने वाला है जब हम विश्व महाराजन श्री कृष्ण के साथ रास कर सकेंगे, उससे पहले हमें उन दैवी संस्कारों को अपने जीवन में लाना होगा और संस्कारों की रास करनी होगी।
अन्य सभी वर्गों के मुख्य प्रतिनिधि:
* महामहामंडलेश्वर गुरु आनंद भास्कर जी महाराज ,गुरु गंगेश्वर धाम , करोल बाग ।* स्वामी वेदानंद जी महाराज गुरु गंगेश्वर धाम , करोल बाग।* श्री विशेष रवि एम एल ए,करोलबाग * बहन उर्मिला गौतम म्युनिसिपल काउंसलर,करोल बाग* श्री महेंद्र खींची म्युनिसिपल काउंसलर,देव नगर ।* श्री रविन्द्र गुप्ता पूर्व मेयर, दिल्ली ।* श्री गुलशन गुगनानी सहप्रभारी ,व्यापार प्रकोष्ठ ,दिल्ली बी जे पी। * श्री अशोक कपूर मंत्री, दिल्ली धार्मिक महासंघ संयोजक ,करोल बाग रामलीला कमेटी।* श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति, करोल बाग के संयोजक इंद्र मोहन शर्मा, प्रधान सुभाष चंद्र सुनेजा, महामंत्री अरुण द्विवेदी, संयुक्त महामंत्री कुणाल बंसल,कोषाध्यक्ष राजीव जैन सहित अन्य कई मंदिरों एवम समाज सेवी , राजनीतिज्ञ, आचार्य आदि भी उपस्थित रह  शोभा बढ़ाई।
शहनाई बैंड के साथ ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने लड्डू  गोपाल के साथ शोभा यात्रा की शुरुआत की। यात्रा दोपहर 12 बजे गंगेश्वर  धाम से शुरु होकर,भिन्न भिन्न प्रकार की झांकियों  सहित पूरे करोल बाग क्षेत्र में घूमी तथा शाम 7 बजे श्री राम मंदिर, रामजस रोड पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। लोगों में जन्माष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह बना हुआ था , मार्ग में बहुत भावना के साथ यात्रा का स्वागत हुआ। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से  40 भाई बहनों ने  शोभा यात्रा में शामिल हो पर्चे बांट कर ईश्वरीय संदेश भी दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें