रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस स्टाफ बांधा रक्षा सूत्र, पुलिस ने सुरक्षा का दिया वचन
छतरपुर,मध्य प्रदेश। रक्षाबंधन पवित्र पर्व है, भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक भारतीय परम्पराओं का यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व भी रखता है।
छतरपुर पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, थानों, कार्यालय में यह परंपरा हर साल निभाई जाती है, जो समाज में एकता और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करती है।
प्रतिवर्ष की भांति पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर द्वारा ब्रह्माकुमारी बहनों ने ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, उपस्थित पुलिस टीम एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा आत्मीयता के साथ संवाद किया गया।
पुलिस ने बहनों की सुरक्षा हेतु वचन दिया, बहनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम अति उत्सवमय रहा।
इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा, सूबेदार प्रभा सिलावट, ब्रह्माकुमारी बहन रीना, बीके कल्पना, सुमन, पूनम बहन एवं छतरपुर पुलिस इकाई के सभी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
इसी तारतम्य में सिविल लाइन थाना में रक्षाबंधन कार्यक्रम किया गया जिसमें थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे सहित सभी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा तत्पश्चात 25 एमपी बीएन छतरपुर में स्वयं की सुरक्षा से देश सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी एनसीसी कैडेट्स एवं कमांडेंट को रक्षासूत्र बांधा।







