छतरपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय छतरपुर किशोर सागर द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परम सतगुरु ज्योति स्वरूप परमात्मा शिव के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु अनेक है पर सतगुरु एक है जिसकी वंदना देहधारी गुरु भी करते हैं वह सबसे बड़ा गुरु परम सतगुरु परमात्मा है वही हमारी जीवन नैया को पार लगा सकता है और हमें सही रास्ता दिखा सकता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपने सतगुरु की श्रीमत पर हम अवश्य चलें और अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक कैलाश कुमार पटेल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल विभाग धीरज चौबे, वन विभाग से राम भाई, स्कूल शिक्षक रामपाल बट्टी, किराना व्यापारी जयेंद्र अग्रवाल, विजय सिंह गौतम, हेमलता खरया, व्यापारी संतोष अग्रवाल एस.के प्रिंटर सुरेश जैसवाल, डीडी तिवारी, ब्यूटीशियन गोल्डी सिंह चौहान, ममता गुप्ता सहित लगभग 370 भाई बहनें उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने परम सतगुरु परमात्मा शिव को पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात सभी भाई बहनों को ईश्वरीय परिवार की तरफ से सौगात स्वरूप शिव स्मृति चिन्ह बना हुआ ऊपर्णा, स्लोगन और प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।