नरसिंहपुर: क्षारोपण कर फसलों पर किया राजयोग का प्रयोग – ब्रह्माकुमारीज की अनोखी पहल

0
3

नरसिंहपुर म. प्र. : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मानवता की सुख, शान्ति ,समृद्धि ,सुरक्षा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवम् चिंतनशील है। जिसके लिए ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा 22 प्रभाग बनाए गए हैं जैसे युवा प्रभाग ,महिला प्रभाग कला संस्कृति प्रभाग आदि । इसी में से एक कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग है।

इस प्रभाग के द्वारा शाश्वत योगिक जैविक खेती का विशाल अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य कम लागत में रासायनिक खाद्य मुक्त शुद्ध एवं पौष्टिक अन्न पैदा कर बढ़ती हुई अनेक प्रकार की बीमारियों से रोकथाम कर स्वस्थ एवम् सुख मय समाज का निर्माण करना है।

ब्रह्मा कुमारीज से जुड़े हुए अनेक किसान इस पद्धति को अपना कर अन्य किसानों को प्रेरणा दे रहे हैं।

नरसिंहपुर म प्र में भ्राता मुकेश भाई नेमा जी का 12 एकड़ का एक “मधुबन” शाश्वत यौगिक जैविक कृषि फार्म हाउस है जिसमें ब्रह्मा कुमारीज नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में चार एकड़ जमीन में विगत 6 वर्षों से शाश्वत यौगिक जैविक कृषि पद्धति से कृषि कार्य कर रहे हैं। जिसमें गन्ना , धान, मक्का,उड़द , भिंडी , वैगन,केला, अमरूद एवं अन्य सब्जियां आदि उगाते हैं जो की ब्रह्माकुमारी सेंटर ,स्वयं के घर के उपयोग एवं अन्य संबंध संपर्क वालों के लिए देते हैं । शुद्ध सात्विक यौगिक जैविक गुड़,चावल आदि अच्छे दाम पर विक्रय भी करते हैं। आपने 5 देसी गाय भी पाली है  जिनसे शुद्ध दूध ,दही,घी, गोबर खाद, गोमूत्र आदि प्राप्त होता है। इसी मधुबन शाश्वत योगिक जैविक कृषि फार्म हाउस पर वरिष्ठ भ्राता ब्र कु रोहित भाई जी मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से  अवलोकन करने पधारे। इस अवसर पर वरिष्ठ भ्राता रोहित भाई जी , जिला संचालिका ब्र कु कुसुम दीदी जी , मुकेश भाई के साथ ब्र कु सरोज दीदी , ब्र कु जानकी दीदी, ब्र कु वंदना दीदी , टेक सिंह भाई ,जगदीश भाई, रजनीश भाई, पुरुषोत्तम भाई ,ऋषि भाई,ममता बहिन एवं अन्य भाई बहनों ने मिलकर आम एवं बेल के पौधों का वृक्षारोपण किया। एवं खेतों में लगी फसलों के लिए राजयोग मेडिटेशन के द्वारा  (सकास) शुद्ध संकल्पों के प्रकंपन फैलाएं।

इस फार्म हाउस का पूर्व में जिला कलेक्टर नरसिंहपुर ,डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर , वरिष्ठ कृषि अधिकारी,

कृषि वैज्ञानिक एवं अनेक वरिष्ठ किसान बंधु आदि भी अवलोकन कर प्रोत्साहित कर चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें