मिर्ज़ापुर : 250 किसानों को “योगिक खेती द्वारा सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर किसान” विषय पर संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण कराया गया 

0
29

मिर्ज़ापुर,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारी संस्था प्रभु उपहार भवन शुक्लहा में योगिक खेती द्वारा सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर किसान विषय पर लगभग 250 किसानों को संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लगभग 250 किसानों का सम्मान किया गया और योगिक एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया तथा राजयोग द्वारा अपने जीवन शैली को सुंदर बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। किसानों को शाश्वत योगिक जैविक खेती के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के सभी अधिकारी, कृषि विभाग जॉइंट डायरेक्टर श्री अशोक उपाध्याय जी, कृषि निदेशक श्री विकेश पटेल जी, बी.एच.यु कृषि वैज्ञानिक श्री श्रीराम सिंह जी उपस्थित थे और श्री बद्री विशाल जी ( सहायक निदेशक, कृषि विभाग लखनऊ) सभी किसानों को योगिक एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण कराया।

ब्रह्माकुमारीज बनारस जोन संचालिका आदरणीय बी.के सुरेंद्र दीदी जी आशीर्वचन दिया और जोन प्रबंधक बी.के दीपेंद्र भाई जी, बनारस जोन के वरिष्ठ भ्राता बी.के पंकज भाई जी और ब्रह्माकुमारी मीरजापुर संचालिका बिंदु दीदी जी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें