सीतामढ़ी: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में बीके भारत भूषण भाई द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट पर वक्तव्य

0
25

बीके भारत भूषण जी ,बीके डॉक्टर फणीश्वर चंद, बीके इंद्रेश भाई,शिवहर सेवा केंद्र संचालिका बीके भारती बहन , बीके रेणु  बहन ,बीके आमोद भाई तथा बीके अमरनाथ भाई कार्यक्रम में भाग लिए।  गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज ,शिवहर असिस्टेंट प्रोफेसर राजू शर्मा और प्रोफेसर सनत l

सीतामढ़ी,बिहार: ज्ञान मानसरोवर, पानीपत से पधारे बीके भारत भूषण भाई जी ने सीतामढ़ी सेंटर के अवलोकन के बाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर पहुंचे। जहां उन्होंने लगभग 400 विद्यार्थीयों और अध्यापकों के बीच स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट पर अपना वक्तव्य दिया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें भूत के बातों को भूल भविष्य की चिंता को छोड़ अपने वर्तमान  को उज्जवल बनाने की पूरा कोशिश करना चाहिए । उन्होंने कोटेशन तथा शायरी अंदाज में बच्चों को मनमोहित किया। उन्होंने जीवन में पॉजिटिव JHA ( ज्वाय, हैप्पीनेस, और अवेयरनेस को अपनाना है तथा नेगेटिव JHA (ज्वेलसी, हेटनेस तथा एनेक्सीटी) हटाना है। फिर उन्होंने पांच पी का भी कॉन्सेप्ट दिया. 1.पॉजिटिविटी, 2.पेशेंस, 3.प्रेज, 4.पोलाइटनेस, 5.पंक्चुअलिटी, 6.प्योरिटी तथा 7.प्रैक्टिस आफ राजयोग मेडिटेशन को जीवन  में अपने की राय दी। मुजफ्फरपुर से पधारे. डॉक्टर फणीश्वर चंद, इंद्रेश भाई,शिवहर सेवा केंद्र संचालिका बीके भारती बहन तथा सीतामढ़ी से पधारे, बीके रेणु  बहन ,बीके आमोद भाई तथा बीके अमरनाथ भाई कार्यक्रम में भाग लिए। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर राजू शर्मा और प्रोफेसर सनत किया गया।कार्यक्रम के अंत में बीके भारत भूषण जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें