मुख पृष्ठराज्यराजस्थानजयपुर: तीन दिवसीय नवदुर्गा की चैतन्य झांकियों का आयोजन

जयपुर: तीन दिवसीय नवदुर्गा की चैतन्य झांकियों का आयोजन

जयपुर,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़, पीस पैलेस, श्रीनिवास नगर की ओर से तीन दिवसीय नवदुर्गा की चैतन्य झांकियों का आयोजन किया गया । दुर्गा के 9 स्वरूपों का किरदार करने वाली चैतन्य देवियों की एकाग्रता, स्थिरता और अलौकिक सुंदरता ने सभी का मन मोह लिया। अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, महिषासुर वध व कुंभकरण का लाइव शो भी आकर्षण का केंद्र रहा। सेवा केंद्र संचालिका ब्र.कु हेमलता बहन ने सभी झांकियों का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया।

 तीन दिनों तक चले इस  कार्यक्रम मे स्थानीय क्षेत्रीय के विशेष अतिथियों ने शिरकत की, जिसमें 

1. श्रीमती संतोष अग्रवाल, Councillor Jaipur Nagar Nigam (Greater)। , वार्ड नंबर 7 ।

2. श्रीमान मदन लाल जी शर्मा वाणिज्य कर विभाग राजस्थान सरकार से सेवानिवृत।

3. डॉ आर.पी खेतान सीनियर हृदय रोग विशेषज्ञ खेतान हॉस्पिटल जयपुर ।

4. मीनाक्षी शर्मा Councillor Jaipur Nagar Nigam (Greater) वार्ड नम्बर 15 । मुरलीपुरा।

5. भ्राता सुशील जी शर्मा पूर्व पार्षद जयपुर नगर निगम ग्रेटर मौजूद रहे। 

ब्रह्माकुमारी कविता बहन ने मेडिटेशन द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई । सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने देवियों के दर्शन कर इस कार्यक्रम का आनंद उठाया। अतिथियों सहित सभी ने गरबा व डांडिया में भी भाग लिया । अंत में ब्र.कु मीना बहन ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments