बीकानेर: विजयदशमी पर्व पर 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा तथा मनमोहक झांकियों का आयोजन

0
29

विजयदशमी पर्व पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

शहर में 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा – ब्रह्माकुमारीज द्वारा लक्ष्मी नारायण व Youth For Peace विषय पर आधारित झांकी को मिली सराहना

बीकानेर,राजस्था। बीकानेर जिला प्रशासन तथा श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में 21 वां दशहरा उत्सव नायाब आतिशबाजी, सचेतन झांकियों, गगन भेदी धमाको के साथ दैत्यराज, रावण, कुंभकरण व मेघनाद तथा लंका के दहन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय को झांकी की जिम्मेवारी दी गयी।जो की youth for Peace विषय पर आधारित थी जो की आकर्षण का केन्द्र रही ।इस दौरान 50 हजार से भी अधिक की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने मनमोहक झांकियों का लाभ लिया और बुराई के प्रतीक रावण आदि के पुतलों के दहन करते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ बनाने का संकल्प किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कमेटी संरक्षक शिव रतन अग्रवाल , श्रीमती सुशीला अग्रवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, ब्र.कु.कमल बहन ,श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, नरेश चुग, श्रीराम अरोड़ा, सुरेश खीवाणी आदि उपस्थित थे। 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें