अम्बिकापुर: चैतन्य देवियों की यह झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी

0
14

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईशवरीय विश्व विद्यालय ही साथ इस भव्य झांकी का मुख्य उद्देश्य राजयोग से जीवन में एकाग्रता,कर्मइन्द्रियों पर अनुशासन व मानसिक सुख – शान्ति प्राप्त करने के सहज साधन को बताना है । चैतन्य देवियों की झांकी की इन्हीें नवीनता , आकर्षक दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जो कि पहले दिन से लेकर श्रध्दालुओं की बड़ी संख्या में भारी भीड़ उमड़ रही है।  
      चौथे दिन के इन चैतन्य देवियों के भव्य झांकी का शुभारंभ सरगुजा महाराज एवं पूर्व उप मुख्य मंत्री छ.ग.शासन – माननीय टी.एस.सिंह देव जी,महापौर अ.पुर – डॉ. अजय तिर्की जी  ,अ.पुर पार्षद – सफी अहमद जी एवं सेवा केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी जी द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी अतिथियों ने झांकी का अवलोकन कर सभी शहरवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें