पुणे, महाराष्ट्र: ब्रह्माकुमारीज रविवार पेठ शाखा का 28 वा वर्धापनदिन , विजयादशमी दिनांक 13/10/2024 आ. राजयोगी ब्रह्माकुमार नारायण भाईजी के उपस्थिती मे संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की शुरुवात बी.के. हर्षदा के सुंदर स्वागत नृत्य से और बीके. शाम झंवर जी के सुमधुर गीतों द्वारा हुई| सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी रोहिणी दीदीजी ने सर्व का तिलक,पुष्प देकर स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में सेवाकेंद्र के 28 वर्षा से चलते आ रहे सेवा कार्यों के इतिहास का और सेवा केंद्र के माध्यम से “आजादी की अमृत महोत्सव से स्वर्णीम युग की ओर” के कार्यक्रम के अंतर्गत साकार किए हुए कार्यक्रम का भी साक्षात्कार कराया।
राजयोगी ब्रह्माकुमार नारायण भाईजी ने विजयादशमी का अध्यात्मिक रहस्य बताया और सेवाकेंद्र के 28 वर्षा में किए हुए अनेक सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की समाप्ती परमपिता शिव परमात्मा की याद से हुई।