दिल्ली: आर के पुरम सेवाकेंद्र नई द्वारा त्रि-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
2

दिल्ली: आर के पुरम सेवाकेंद्र नई द्वारा त्रि दिवसीय  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे माउन्ट आबू से पधारे राजयोगी आदरणीय बी के सूरज भाईजी,बी के गीता दीदी जी एवं बी के रुपेश भाई जी ने भाग लिया।सेवाकेंद्र पहुंच कर राजयोगी बी के सूरज भाईजी द्वारा सेवाकेंद्र के नवनिर्मित ध्यानकेन्द्र कक्ष का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया।
प्रथम दिवस सेवाकेंद्र का वार्षिकोत्सव सभी नियमित विद्यार्थियों द्वारा सेवाकेंद्र पर मनाया गया। साथ ही विशेष स्नेह मिलन कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमे नए भाई बहनो ने जीवन को सरल बनाने की प्रेरणाएं प्राप्त की।
अगले दिन आनंदमयी  योगभट्टी के साथ साथ कुमारो का सम्मान समारोह रजत जयंती बहुत ही उल्लास के साथ मनाया गया तथा उन्हें आदरणीय बी के सूरज भाई जी द्वारा  बैज व अंगूठी  पहना कर शुभ कामनाये दी । इस अवसर पर  लगभग ३०० बी के भाई बहने शामिल हुए । 
तीसरे दिन विशेष भव्य सार्वजानिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे माउंट आबू से पधारे राजयोगी बी के सूरज भाई जी एवं बी के रुपेश भाईजी द्वारा टॉक शो “समस्याओ  का समाधान “के माध्यम से आम जनता के प्रश्नो का समाधान दिया गया साथ ही बी के गीता बेहेन ने सकारात्मक चिंतन के साथ  ईश्वरीय संदेश भी दिया।  बी के अविनाश भाई , नागपुर ने इस कार्यक्रम को संगीत के सुरो से सजाया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम का सञ्चालन बी के ज्योति ने किया ।  

अंत में  सेवाकेंद्र प्रभारी बी के अनीता दीदी ने सभी को शुभकामनाये दी ।  

अनेक न्यूज़ चैनल्स तथा समाचार पत्रों द्वारा मुख्य वक्ताओं का इंटरव्यू भी लिया गया। इस कार्यक्रम में अनेक विशिष्ठ व्यक्तियो सहित भारी संख्या में क्षेत्र के आम जनता ने लाभ लिया।

फोटो स्टेज- मंच पर उपस्थित बी के ज्योति, बी के अविनाश , पार्षद धर्मवीर सिंह,पूर्व विधायक अनिल शर्मा, राजयोगी बी के सूरज भाई जी, बी के गीता दीदीजी, आचार्य पंडित संजय शर्मा, बी के रुपेश भाई जी ,केंद्र प्रभारी बी के अनीता दीदी जी,औ बी सी मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार सैनी ।  

दीप प्रज्वल्लन – बी के ज्योति, बी के अविनाश ,बी के अनीता, पूर्व विधायक भ्राता अनिल शर्मा ,पार्षद धर्मवीर सिंह, आदरणीय बी के सूरज भाई जी, बी के गीता दीदी जी, आचार्य संजय शर्मा, बी के रुपेश भाई जी, राज्यसभा सह सचिव डॉ  वंदना कुमार संसद दिल्ली, एचओडी आई डी ऐ एस(defence) देविका रघुवंशी,बी के ज्योति, औबीसी मोर्चा अध्यक्ष भ्राता राजकुमार सैनी।

कार्यक्रम द्वारा हुए सेवाओं को मिडिया के अनेक समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल में प्रसारित भी किया गया ।  

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें