देवबंद: घर मंदिर बनाने के लिए हम सबको अपने मन को स्वच्छ एवं शक्तिशाली बनाना होगा – बीके उर्मिला दीदी माउंट आबू 

0
37

देवबंद,उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिव चौक शाखा द्वारा तेज पैलेस देवबंद में एक विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम किया गया । जिसका मां को घर को मंदिर कैसे बनाएं इस विषय की मुख्य वक्त के रूप में आदरणीय बीके उर्मिला दीदी ने जो की से (संपादक ज्ञान अमृत पत्रिका) माउंट आबू से पधारी उन्होंने अपने मधुर और ओजस्वी वाणी द्वारा सभी को घर को मंदिर बनाने के लिए अनेक अनेक टिप्स दिए। जैसे कि हम सब चाहते हैं कि हमारा घर मंदिर बने घर तो मंदिर बन सकता है पर मंदिर में तो देवता रहते हैं और हम सब कैसे क्रोध लोग चिड़चिड़ा लड़ाई नफरत आदि से भर गए अपने घर को मंदिर बनाने के लिए हमें घर को नहीं खुद को परिवर्तन करने की सख्त आवश्यकता है केवल एक संकल्प करेंगे जिसके माध्यम से आपके अंदर परिवर्तन होगा खुशी प्राप्त होगी बहुत छोटे-छोटे टिप्स बताएं कैसे सबको धन्यवाद दे आपको खुशी मिलेगी रात को पुण्य बनेगा कैसे घर में शांति का वातावरण बनेगा उन्हें सबको राजयोग सीखने की प्रेरणा दी । उन्होंने बताया कि कैसे क्रोध को मुक्त करके घर को मंदिर बन सकते हैं इस कार्यक्रम से अनेक लोगों ने लाभ लिया फिर बहुत प्रभावित हुए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय भ्राता विपिन गर्ग जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद देवबंद ,ने संस्था की  प्रशंसा की व आयोजको का धन्यवाद किया और अपने आप को भी जीवन परिवर्तन करने का संकल्प लिया और कैसे समाज परिवर्तन का कार्य बहने कर रही है । उन्होंने कहा कि यदि हम अभी बच्चों को रामायण महाभारत गीता आदि का पठान-पाटन करेंगे तो भी हमारा घर मंदिर बन जा बन सकता है । अतिथि विशेष के रूप में माननीय पुष्कर मिश्रा जी यूनिट हेड त्रिवेणी शुगर  ने भी अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मैं भी आज से अपने जीवन में क्रोध को कंट्रोल करने का प्लान बनाऊंगा ताकि मैं भी अपने घर को मंदिर बना सकूं। अपने परिवार को क्रोध मुक्त बना सकूं आज मैं यहां  आकर बहुत अच्छा लगा है बहुत कुछ सीखने को मिला है । हमारे बीच बहुत बड़ी हस्ती थी हमारा समय सफल हुआ बहुत  प्रशंसा उन्हें संस्थान की की और सभी का आह्वान किए थे घर को मंदिर बनाएं अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सके। मुख्य अतिथि भ्राता  जी विपिन गर्ग जी और  भाता पुष्कर मिश्रा जी बी के उर्मिला दीदी बीके संगीता दीदी बीके पिंकी बहन जी बीके पारुल बहन जी सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके सबको अपने जीवन में और समाज में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रकाश फैलाने काआह्वान किया । अंत में ब्रह्माकुमारी संगीता दीदी ने सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा है कि आप सभी यहां कितने धैर्य शांति के साथ अपनी झोली भर रहे हैं। आप कितने श्रेष्ठ हैं और हम सब निश्चित रूप से अपना घर का मंदिर बनाएंगे आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।संस्था का परिचय देते हुए बीके पारुल बहन जी ने संचालन किया कुमारी वंशिका ने स्वागत नृत्य कर सभी का स्वागत किया कुमारी हिमांशी ने भी कर मंदिर से नहीं वह काम गीत पर मेहमानों का आप सभी का स्वागत कियासभी ने मेडिटेशन की अनुभूति भी की इस कार्यक्रम में लगभग साढे 500 भाई बहन में उपस्थित थे सब ने अंत में ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप सेठ जी राजीव गोयल नगर पालिका सदस्य  नगर पालिका सदस्य काका जी सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड नरेश चौहान एडवोकेट भूदत्त शर्मा जी एडवोकेट यशपाल त्यागी अरुण अग्रवाल जी शुगर मिल जीएम पांडे जी राजेश गुप्ता इंजीनियर जी सोनू गहलोत प्रधान जख वाला शुगर मिल के अन्य अधिकारी और हमारे देवबंद नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं ग्रामीण क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें