मालेगाव( महाराष्ट्र ) प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मालेगांव द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम 24 मार्च 2022 को बालाजी लॉन्स में सवेरे 10 बजे से 1 बजे तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम मे संयुक्त मुख्य प्रशासिका आदरणीय संतोष दीदीजी विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होने स्वर्ण जयंती की मुबारक देते हुए कहा कि हमें हमारे संस्कारों को भी स्वर्ण युग मे जाने के लिए स्वर्ण ( गोल्डन ) बनाना है विशेष उन्होने कहा Sample or Example बन परमात्मा का नाम रोशन करना है तथा इस कार्यक्रम मे बी.के शकुंतला दीदी ने सब का स्वागत किया तथा कार्यक्रम मे उपस्थित मंगला दीदी बऱ्हाणपूर, रिटा दीदी धुलिया, और मीरा दीदी पाचोरा, ने भी अपनी शुभकामनाएं तथा मुबारक दी।
इस कार्यक्रम मे विशेष Dy.S.P गजानन राजमाने (नागपूर) से उपस्थित हुए उन्होने कहा है संस्था 1936 से लेकर विकारो से आजादी दिलाने के कार्य में कार्यरत है जो हम सब इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और का कार्यक्रम भी सेलिब्रेट ( Celebrate) कर रहे है उन्होने कहा चारो और जो भ्रष्टाचार है इससे मुक्त होना है तो सभी Department ब्रह्माकुमारीज को Government ने सुपूर्त करना चाहिये क्योकी इनके पास सच्चाई और ईमानदारी है यही एक संस्था है जहां कोई धर्म के नाम पर, जात पात के नाम पर झगडे नही है वे सबको आत्मिक नाते से देखकर एकता के सूत्र मे बांधने का कार्य करती है यही संस्था है जो महिलाओं के द्वारा चलाई जाती है इस कार्यक्रम मे कृ. बा. स. के सभापती श्री बंडू काका बच्छाव, मामको बँक के चेअरमन श्री राजेंद्र भोसले तथा डॉक्टर तुषार शेवाळे, सुनिल गायकवाड भी उपस्थित थे विशेष रावेर , मलकापूर, भुसावल, से भी बहने उपस्थित थे ।
कार्यक्रम मे बडे धुमधाम से सबका स्वागत हुआ, विशेष सेवाओं में सहयोग देने के लिए 11 भाई बहनो को सन्मानचिन्ह भी प्रदान किया गया , केक कटिंग , दीप प्रज्वलन हुआ. इस Golden Jubilee में विशेष 50 वर्षो से ज्ञान मे चलने वाले 1971 से 2021 तक अलौकिक यात्रा मे चलने वाले 5 ब्रह्माकुमार भाई बहनों का सम्मान किया गया, तथा Momento प्रदान किया गया तथा 1500 भाई बहन इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे इस कार्यक्रम का विशेष संचालन बी.के ममता बहन तथा डॉक्टर मनिषा कापडणीस ने किया बाद मे सभी को सौगात वितरण की गई ओर ब्रह्माभोजन का भी आयोजन किया गया।