मुख पृष्ठसमाचारकादमा: ताज मिस इंडिया 2024 (GOLD) मंजू श्योराण का ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर...

कादमा: ताज मिस इंडिया 2024 (GOLD) मंजू श्योराण का ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर पहुंची

कादमा (हरियाणा): ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको निखारने तरासने की आवश्यकता है ये उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला रामबास में “ताज मिस इंडिया 2024” गोल्ड मेडल विजेता बेरला निवासी मंजू श्योराण का सम्मान करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। गौरतलब है कि पुणे में आयोजित ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता में देश भर से हजारों महिलाओं रजिस्ट्रेशन करवाया उनमें से 30 महिलाओं ने ग्रांड फिनाले तक का सफर तय किया। इस अवसर पर मंजू श्योराण ने तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में रैंप वॉक, परिचय, टैलेंट राउंड, क्यूएनए सहित कई इवेंट पार करते हुए 20 से 40 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया। 

ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना अपना लोहा मनवा रही है इसलिए हमें बेटा बेटी के भेदभाव को दिल और दिमाग से खत्म कर देना चाहिए।  इस अवसर पर झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने कहा कि मंजू श्योराण के पिता सतवीर रिटायर्ड फौजी व माता कृष्णा देवी गृहणी है जो गत दो वर्ष से ब्रह्माकुमारी संस्थान कादमा में ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करते हुए बेटी को उसकी रुचि के अनुसार प्रतियोगिताओं में बजट कर भाग दिलाया। माता कृष्णा ने बताया कि मंजू अभी देश की बेंगलुरु स्थित इंफोसिस लिमिटेड ग्लोबल मल्टीनेशन कंपनी में जॉब कर रही है। इस अवसर पर रामबास सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी मेहनत और लगन के साथ-साथ माता-पिता का सही मार्गदर्शन जीवन में आगे बढ़ा सकता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments