कुरुक्षेत्र,हरियाणा: यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ओर से मंगलवार को सिनेट हॉल में “हैप्पी ऐटिटूड एंड कैरियर प्लानिंग” विषय पर कार्यशाला की गयी। जिसमें मुख्य वक्ता बीके डॉ. स्वामीनाथन ने साकारत्मकता की शक्ति और यह कैसे जीवन को बदल सकती है, इस बारे में बताया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित बीके मधु बहन तथा बीके अमित वर्मा ने राजयोग का अभ्यास करवाया।
यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट की अध्यक्ष प्रो. निर्मला चौधरी ने आत्मा, मन और शरीर के लिए एक खुश दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केयू के डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. दिनेश कुमार रहे तथा उन्होंने कहा कि साकारात्मकता से जीवन में मनुष्य को सफलता मिलती है। इस तरह का नजरिया छात्रों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने और अपने भविष्य के बारे में सही फैसले लेने में मदद मिलती है।