मुंगेली: सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे मन के विचारों का शुद्ध होना भी अति आवश्यक है

0
8

मुंगेली, छत्तीसगढ़ : जिसके विचार सुंदर हो,और कर्म श्रेष्ठ हों ,वह व्यक्ति व विद्यार्थी कभी भी कहीं पराजित नहीं हो सकता है, सफलता उसको निश्चित मिलती है।

मेहनत और श्रेष्ठ कर्म के उचित ज्ञान बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता है, साथ में सफलता प्राप्त करने के लिए हमारे मन के विचारों का शुद्ध होना भी अति आवश्यक है क्योंकि, शुद्ध मन से ही हम परमात्मा पिता तक पहुंच सकते हैं, और परमात्मा द्वारा सर्व गुण और शक्तियाँ प्राप्त कर सकते हैं । एक अच्छी सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ मन का शांत सकारात्मक होना अनिवार्य है। यह विचार इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग़ के जोनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सफलता कैसे हासिल करें इस विषय पर संबोधित करते हुए बताया । इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने बताया राज योग से ही हमें एकाग्रता प्राप्त होती है एक अच्छी सफलता में एकाग्रता का बड़ा महत्व होता है। विद्यालय प्रिंसिपल नरेंद्र श्रीवास्तव जी ने बताया की विद्यार्थी जीवन में मेडिटेशन और एकाग्रता का बड़ा महत्व होता है । हमें भी प्रतिदिन पढ़ाई के साथ-साथ योग को शामिल करके अपने जीवन की श्रेष्ठ सफलता को हासिल कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें