सभी को तिलक पट्टा और ताज पहनाकर सजाया गया राज दरबार
सच्ची दीपावली का अर्थ बताते हुए नाटक का मंचन किया
बैतूल ,मध्य प्रदेश: ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी ने सभी को दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि जब हम अपने अंदर लक्ष्मी जैसे लक्षणों को धारण करेंगे तभी हम सच्ची दीपावली मना सकते हैं, और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं l सेवाकेंद्र पर “सच्ची दीपावली” विषय पर नाटक का मंचन भी किया गया, साथी अनेक अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l सेवा केंद्र पर पधारे सभी भाई बहनों को ताज ,तिलक और पट्टा पहनाकर सतयुगी राजदरबार सजाई गई । सभी ने बड़े हर्षउल्लास के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज भाग्य lविधाता भवन की संचालिका ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी जी, सारणी सेवा केंद्र संचालीका ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी जी, ब्रह्माकुमारी मालती दीदी, ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन ,लक्ष्मी बहन, पूर्णिमा बहन, अरुणा बहन, सविता बहन, अर्चना बहन pब्रह्मा कुमार नंदकिशोर भाई, ब्रह्मा कुमार तरुण भाई सहित सैकड़ो भाई बहन ने मौजूद रहे।