झोझूकलां: समाज की समृद्धि में अध्यात्म की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यक्रम

0
18

झोझूकलां(हरियाणा): आध्यात्मिकता और नैतिकता के उत्थान से ही हमारा समाज समृद्ध बन सकता है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां शाखा के समाज सेवा प्रभाग के तत्वावधान में झोझूकलां स्थित सेठ किशन लाल वाले मंदिर में आयोजित आध्यात्मिक सम्मेलन “समाज की समृद्धि में अध्यात्म की भूमिका “विषय पर चंडीगढ़ से पधारी प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं समाज सेवा प्रभाग चंडीगढ़ की क्षेत्रीय संयोजिका ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा आध्यात्मिकता को जीवन में धारण कर अपने आचरण और विचारों में शुद्धता लाना समाज को समृद्धि की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि स्व परिवर्तन से ही विश्व परिवर्तन संभव है।

बतौर मुख्य अतिथि जनमानस सहायता फाउंडेशन नई दिल्ली के संस्थापक प्रसिद्ध समाजसेवी  महादेव बलाली ने कहा कि भारत प्राचीन समय से ही आध्यात्मिक क्षेत्र में समूचे विश्व का मार्गदर्शन करता रहा है। अगर हम समाज में सुख-शांति समृद्धि लाना चाहते हैं तो अध्यात्म से  जुड़ना होगा। उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारीज संस्थान आध्यात्मिक मूल्यों को विश्व पटल पर मजबूती प्रदान कर रहा है। महादेव ने कहा की आध्यात्मिकता न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन है बल्कि समाज में सकारात्मकता लाने का मार्ग भी है।

अपने आशीर्वचन में क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि भौतिकता हमें क्षणिक सुख देती है यह हम सभी जानते हैं समाज में खुशहाली लाना चाहते हैं तो हमें आंतरिक शक्तियों का विकास करना होगा यह अध्यात्म से ही संभव है। उन्होंने कहा की हर रोज हमें कुछ पल मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए।  

विशिष्ट अतिथि राजकुमार एसएचओ थाना प्रभारी झोझूकलां ने कहा कि अध्यात्म मानसिक शांति प्राप्त करने की खान है। शांत मन से ही हम सुखमय समाज बना सकते हैं तभी हम मानवीय मूल्यों की समृद्धि ला सकते हैं। उन्होंने युवाओं से नशा न करने और मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया।

झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने सभी को समाज को समृद्ध व नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई* और कहा  की सामाजिक समृद्धि का आधार आध्यात्मिकता है हमें अपने भीतर जाना होगा जिससे अनेक शक्तियों का विकास होता है। 

पंचायत समिति झोझूकलां की वाइस चेयरमैन उषा रानी ने सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, महादेव बलाली, ब्रह्माकुमारी वसधा बहन, एसएचओ राजकुमार, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, सुनील भाई आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 21 प्रबुद्ध  समाज  सेवियों व क्षेत्र के 45 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 260 भाई बहनों भाग लिया ।

कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी संस्थान के समाज सेवा प्रभाग के हरियाणा राज्य सह संयोजक ब्रह्माकुमार मा. सुनील कुमार* ने कया। कार्यक्रम में कुमारी भवानी व आरती ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें